31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इंदिरापुरम थाना पुलिस ने 3 शातिर वाहन चोरों को किया गिरफ्तार

चोरों ने कब्जे से चोरी की 7 गाड़ियां बरामद लग्जरी गाड़ियों को बनाते थे अपना निशाना

2 min read
Google source verification
chor.png

गाजियाबाद. थाना इंदिरापुरम पुलिस को एक बड़ी कामयाबी उस वक्त हाथ लगी, जब सघन चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक अंतरराज्यीय वाहन चोर गैंग का पर्दाफाश करते हुए गैंग के तीन शातिर वाहन चोरों को धर दबोचा । पुलिस ने इनके कब्जे से हाल में ही दिल्ली-एनसीआर से चोरी की गई 7 कार के अलावा अवैध हथियार भी बरामद किए हैं । पुलिस की माने तो यह गैंग पिछले काफी समय से दिल्ली-एनसीआर में सक्रिय था और हर बार पुलिस को चकमा देकर अपने मिशन में कामयाब हो जाता था, लेकिन इस बार इंदिरापुरम पुलिस ने इन्हें धर दबोचा गया।

यह भी पढ़ें: दिन निकलते ही थाना विजय नगर इलाके में बदमाशों ने लूट की वारदात को दिया अंजाम

इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए गाजियाबाद के एसपी सिटी मनीष कुमार मिश्रा ने बताया कि इंदिरापुरम पुलिस ने सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक अंतरराज्यीय वाहन चोर गैंग के तीन सदस्य एक नई वारदात को अंजाम देने की फिराक में है । जैसे ही मुखबिर की बताई गई सूचना पर इनकी कार इंदिरापुरम इलाके से निकली तो उन्हें रोका गया और कागजात चेक किए गए तो वह कार चोरी की निकली, जिसके बाद इनसे गहन पूछताछ की गई तो इन लोगों ने जो कुछ बताया उसके मुताबिक इनकी निशानदेही पर चोरी के और भी वाहन खड़े हुए मिले।

यह भी पढ़ें: हथौड़े से प्रहार कर किसान की हत्या, परिवार में मचा कोहराम

इनके बताए अनुसार पुलिस ने इनकी निशानदेही पर छापामारी की गई और 6 अन्य कार भी बरामद की गई हैं। एसपी सिटी ने बताया कि पार्किंग से अलग खड़ी हुई कार को यह गैंग बड़ी आसानी से चोरी करने में कामयाब हो जाता था और इन वाहनों को एक नियत स्थान पर खड़ा कर दिया करते थे । मौका पाते ही यह लोग दूर-दराज के इलाकों में सस्ते दामों में बेच दिया करते थे । उन्होंने बताया कि अभी इनसे की गई पूछताछ के बाद जो नाम बताए गए हैं। उन लोगों की भी तलाश की जा रही और उन्हें भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा । एसपी सिटी ने कहा कि इनकी गिरफ्तारी के बाद निश्चित तौर पर एनसीआर में होने वाली वाहन चोरियों में कमी आएगी।