21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महज 250 रुपये मांगने पर युवक ने किराना व्यापारी को मार दी गोली, पुलिस ने किया खुलासा

Highlights किराना व्यापारी का युवक पर 250 रुपये का उधारतानों से परेशान होकर युवक ने गोली मारकर की व्यापारी की हत्याहत्या के बाद से फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

less than 1 minute read
Google source verification
download.jpeg

गाजियाबाद। यूपी के महानगर में एक युवक ने अपने साथी के साथ मिलकर महज 250 रुपये के लिए किराना व्यापारी की गोली मारकर हत्या कर दी। आरोपी ने 18 दिसंबर को किराना व्यापारी अरुण की हत्या की वारदात को अंजाम दिया था। जिसकी हत्या का खुलासा पुलिस ने कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने अरुण के जानकर को गिरफ्तार किया है।

ऑयल फैक्ट्री में घुसकर बदमाशों ने की लाखों की लूट, शोर मचाता रह गया चौकीदार- देखें वीडियो

उधारी के रुपयों को लेकर ताने मारता था व्यापारी

दरअसल गाजियाबाद निवासी आरोपी जितेंद्र ने किराना व्यापारी अरुण की दुकान से कुछ सामान लिया था। वह उस समय सामान के 250 रुपये नहीं दे पाया। जिसे उधार खाते में लिखवा दिया। इसके कई माह बाद भी जितेंद्र ने अरुण के 250 रुपये नहीं दिये। इसको लेकर अरुण जितेंद्र को देखते ही ताना मारने लगा। वह उसे आसपास से गुजरता देख उधारी के 250 रुपयों को लेकर कटाक्ष करता था।

गौरव हत्याकांड में परिवार से मिलने पहुंचे कमिश्नर और आईजी, परिवार का दर्द सुनकर किया यह वादा- देखें वीडियाे

गुस्से में आकर गोलियों से भून दिया दुकान

दुकानदार अरुण के तानों से परेशान होकर जितेंद्र ने अपने एक साथी आकाश के साथ मिलकर किराना व्यापारी अरुण की उसकी दुकान में गोलियों से भूनकर हत्या कर दी। इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गये थे। पुलिस ने मामले में खुलासा करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।