
गाजियाबाद। यूपी के महानगर में एक युवक ने अपने साथी के साथ मिलकर महज 250 रुपये के लिए किराना व्यापारी की गोली मारकर हत्या कर दी। आरोपी ने 18 दिसंबर को किराना व्यापारी अरुण की हत्या की वारदात को अंजाम दिया था। जिसकी हत्या का खुलासा पुलिस ने कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने अरुण के जानकर को गिरफ्तार किया है।
उधारी के रुपयों को लेकर ताने मारता था व्यापारी
दरअसल गाजियाबाद निवासी आरोपी जितेंद्र ने किराना व्यापारी अरुण की दुकान से कुछ सामान लिया था। वह उस समय सामान के 250 रुपये नहीं दे पाया। जिसे उधार खाते में लिखवा दिया। इसके कई माह बाद भी जितेंद्र ने अरुण के 250 रुपये नहीं दिये। इसको लेकर अरुण जितेंद्र को देखते ही ताना मारने लगा। वह उसे आसपास से गुजरता देख उधारी के 250 रुपयों को लेकर कटाक्ष करता था।
गुस्से में आकर गोलियों से भून दिया दुकान
दुकानदार अरुण के तानों से परेशान होकर जितेंद्र ने अपने एक साथी आकाश के साथ मिलकर किराना व्यापारी अरुण की उसकी दुकान में गोलियों से भूनकर हत्या कर दी। इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गये थे। पुलिस ने मामले में खुलासा करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
Published on:
13 Jan 2020 02:58 pm
बड़ी खबरें
View Allगाज़ियाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
