
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में वकीलों ने जिला जज के ट्रांसफर की मांग को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया। वकीलों ने कचहरी के बाहर सड़कों को जाम कर दिया और हंगामा किया। उनका कहना था कि जब तक जिला जज को हटाया नहीं जाएगा और उनके खिलाफ न्याय नहीं मिलेगा तब तक उनका विरोध जारी रहेगा।
वकीलोंने बताया कि 29 अक्टूबर को गाजियाबाद के जिला जज की कोर्ट में पुलिस ने वकीलों पर लाठीचार्ज किया था, जिसके बाद से वकील विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। उनका आरोप है कि उनके साथ लगातार अन्याय हो रहा है। वकीलों ने यह चेतावनी दी कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी जातीं तो वे सोमवार से फिर से सड़कों को जाम करेंगे। इस मुद्दे पर 16 नवंबर को एक महापंचायत भी बुलाई गई है, जहां भविष्य की रणनीति पर चर्चा की जाएगी।
वकीलों का कहना है कि वे हमेशा कानून की लड़ाई लड़ते हैं लेकिन जब उनके साथ इस तरह की घटनाएं हो रही हैं तो यह बहुत चिंताजनक है। उनका आरोप है कि कोर्ट में वकीलों पर लाठीचार्ज करने के अलावा रोजाना उन्हें परेशान किया जा रहा है। इसी कारण उन्होंने हापुड़ रोड को जाम करने का निर्णय लिया है। उनका कहना है कि जब तक न्याय नहीं मिलेगा तब तक उनका प्रदर्शन जारी रहेगा।
Published on:
12 Nov 2024 08:22 pm
बड़ी खबरें
View Allगाज़ियाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
