
kisan andolan
पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क
गाजियाबाद ( ghazibad news ) कृषि बिल के विरोध और अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन ( kisan andolan ) कर रहे किसानों ने अब आर-पार की लड़ाई का मन बना लिया है। लगातार वार्ताओं का दौर विफल होने के बाद किसानों ने अब आस्तीनें चढ़ा ली हैं।
भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने किसानों को यूपी गेट पहुंचने के लिए कहा है और राष्ट्रीय प्रवक्ता के आह्वान के बाद अब वेस्ट यूपी से बड़ी संख्या में किसान यूपी गेट की ओर कूच कर रहे हैं। किसानों का अगला कदम क्या होगा यह तो अभी तक नहीं पता है लेकिन जिस तरह से बड़ी संख्या में किसान यूपी गेट की ओर कूच कर रहे हैं उससे साफ है कि अब किसानों ने बड़े आंदोलन का मन बना लिया है।
किसान बिल के विरोध में शुक्रवार को नौवें दिन भी किसानों का धरना जारी है। गुरुवार देर रात चली लंबी वार्ता विफल होने के बाद शुक्रवार को भी किसान यूपी गेट पर डटे रहे। किसानों ने यूपी दिल्ली हाईवे को जाम किया हुआ है और उनका साफ कहना है कि जब तक उनकी मांगे नहीं मानी जाती वह लगातार इसी तरह से हाईवे पर डटे रहेंगे। किसानों के जाम से नौवें दिन भी लोगों को खासी परेशानी का सामना उठाना पड़ा और उन्हें वैकल्पिक मार्गों का सहारा लेना पड़ा। बड़ी संख्या में फोर्स मौके पर तैनात है। उत्तर प्रदेश की तरफ यूपी पुलिस और यूपी गेट के दूसरी ओर दिल्ली पुलिस के जवान मुस्तैद हैं। उम्मीद जताई जा रही थी कि शुक्रवार को वार्ता के बाद किसान जाम खोल देंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ और वार्ता विफल हो गई जिसके बाद जाम लगातार जाम बना हुआ है अब और अधिक संख्या में किसानों को यूपी गेट पर इकट्ठा किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: शामली में भीषण सड़क हादसा रोडवेज बस ने तीन मासूमों को कुचला मौके पर मौत महिलाओं समेत चार घायल
शुक्रवार को धरना शांतिपूर्वक रहा। अब तक चल रहे धरने प्रदर्शन के दौरान लगातार किसानों के उग्र प्रदर्शन भी सामने आते रहे हैं लेकिन शुक्रवार को धरना स्थल से कुछ ऐसी तस्वीरें भी सामने आई जिन्होंने सेवा भाव को बढ़ावा दिया। बंगला साहिब गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से किसानों के लिए लंगर लगाया गया है और यहां पर फ्री मेडिकल कैंप भी चल रहा है। यहां धरने पर बैठे किसानों की हालत बिगड़ने पर उनका स्वास्थ्य चेकअप किया जा रहा है और उन्हें दवाइयां दे रहे हैं। बंगला साहिब गुरुद्वारा कमेटी की तरफ से यहां लगाए गए कैंप और भंडारे में किसी भी किसान को भूखा नहीं सोने देने का परण लिया है। जिसके चलते यहां रोजाना 10000 से ज्यादा लोगों के लिए खाना बनाने का काम किया जा रहा है।
Published on:
04 Dec 2020 06:57 pm
बड़ी खबरें
View Allगाज़ियाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
