
गाजियाबाद। दिल्ली से सटे गाजियाबाद के थाना खोड़ा कॉलोनी इलाके में बच्चे का बैग ले जा रहे गार्ड की पिटाई करने वाले 16 लोगों पर पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया। पूरा मामला सोमवार का है। जहां पर गार्ड अपने बेटे के स्कूल बैग में अपने कपड़े और लंच बॉक्स लेकर जा रहा था। इसी दौरान लोगों ने उसे बच्चा चोर समझकर शोर मचाया और देखते ही देखते भीड़ मौके पर जमा हो गई। और गार्ड भीड़तंत्र का शिकार हो गया। हालांकि गार्ड लगातार गुहार लगाता रहा कि मैं बच्चे का पिता हूं, कोई चोर नहीं, लेकिन भीड़ में से मौजूद किसी ने भी गार्ड की बात नहीं सुनी और उसे अधमरा कर दिया। पुलिस ने तत्काल प्रभाव से संज्ञान लेते हुए जो लोग पिता को थाने लेकर आए थे। उनमें से लोगों को गिरफ्तार कर लिया ।और मामला दर्ज करते हुए गार्ड का मेडिकल परीक्षण कराया।
दरअसल खोड़ा कॉलोनी के प्रेम विहार में रहने वाले अनुरंजन सिंह कौशांबी के एक मॉल में सुरक्षा गार्ड की नौकरी करते हैं । वह सोमवार सुबह जब अपनी ड्यूटी पर गए, तो अपने बेटे के स्कूल बैग में अपनी ड्रेस और लंच बॉक्स लेकर गए थे। वह दोपहर बाद ड्यूटी से हाथ में बैग लेकर लौट रहा था। इसी दौरान खोड़ा में ही रहने वाले कुछ लोगों ने उसे स्कूल बैग के साथ देखा तो बच्चा चोर-बच्चा चोर कहकर शोर मचाया। इसी दौरान मौके पर भीड़ जमा हो गई । और लोगों ने गार्ड की जमकर पिटाई कर दी। उधर गार्ड लगातार किस तरह अपने को बच्चा चोर ना होने की दुहाई देता रहा। उसे पीटते हुए थाने ले गए।
गार्ड की पिटाई कर थाने लेकर पहुंचे 16 युवकों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
जैसे ही लोग गार्ड को थाने लेकर पहुंचे तो पुलिस ने तत्काल प्रभाव से संज्ञान लेते हुए भीड़ में से 16 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गई। और गार्ड को भीड़ से मुक्त कराकर उसे मेडिकल के लिए भेज दिया गया। बहरहाल अफवाह फैलाने वाले इन 16 लोगों को पुलिस ने सबक सिखा ही दिया। उधर इस पूरे मामले में एसपी सिटी श्लोक कुमार का कहना है कि कुछ लोग एक शख्स को पीटते हुए सोमवार की शाम थाना खोड़ा कॉलोनी पहुंचे थे। लेकिन जांच की गई तो वह एक मॉल में नौकरी करने वाला गार्ड था। और बेवजह भीड़ के द्वारा उसे पीटा जा रहा था उन्होंने बताया कि गार्ड को पीटने वाले 16 लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गई है
Published on:
03 Sept 2019 12:45 pm
बड़ी खबरें
View Allगाज़ियाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
