28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पूनम ने घर में ही बना ली मात्र 150 रुपये में फोल्डिंग सैनिटाइजिंग मशीन

मशीन बनाकर पूनम ने आस-पड़ोस और मिलने वालों को भेंट की

2 min read
Google source verification
cornona_karmveer.png

गाजियाबाद. कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के उद्देश्य से देशभर में लॉकडाउन किया हुआ है। यह महामारी जिस तरह से लगातार पांव पसारता जा रही है, उसे गंभीरता से लेते हुए सरकार स्तर पर कई तरह के इंतजाम किए जा रहे हैं। वहीं, आम लोग भी इससे बचने के लिए अपने-अपने स्तर पर उपाय कर रहे हैं। इसी कड़ी में गाजियाबाद की रहने वाली पूनम ने घर में ही खास तरह की फोल्डिंग सैनिटाइजिंग मशीन बनाई है। ये मशीन बहुत ही कम लागत में तैयार हुई है। इसे बनाने में महज डेढ़ 150 रुपये का खर्च आया। पूनम ने ऐसी 10 फोल्डिंग सैनिटाइजिंग मशीन तैयार की है। इन मशीन को बनाने का फॉर्मूला उन्होंने यूट्यूब सीखा देखा। इस मशीन के सहारे घरों और दुकानों को आसानी से सैनिटाइज किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें- देवबंद में कोरोना पीड़ितों की संख्या बढ़ने पर प्रशासन हुआ सख्त, पूरा शहर सील

इसे बनाने के लिए एक पानी की बोतल और एक प्रेशर पंप की जरूरत पड़ती है। पूनम के पति की कूलर की फैक्ट्री है। इसलिए उनके घर में ये प्रेशर पंप रखे हुए थे। बोतल के ऊपर प्रेशर पंप को लगाकर उन्होंने ये फोल्डिंग सैनिटाइजिंग मशीन तैयार कर दी। अब इन मशीनों को वह ज़रूरतमंदों को भेंट कर रही हैं। इन मशीनों में बोतल में हाइपोक्लोराइट का घोल मिलाकर किसी भी जगह को सैनिटाइज किया जा सकता है। ये मशीन एक जगह से दूसरी जगह तक आसानी से ले जाई जा सकती है। घर में बैठकर सामाजिक जिम्मेदारी निभा रहीं पूनम जैसी महिलाएं भी कोरोना योद्धा से कम नहीं है।

यह भी पढ़ें- लॉकडाउन में रमजान आने पर मुस्लिम समाज ने लिया बड़ा फैसला, पहली बार करेंगे यह काम

पूनम ने अपनी बनाई हुई इन मशीनों को अपने आस-पड़ोस और मिलने वालों को भी भेंट की हैं। पूनम का कहना है कि इस मशीन को कोई भी तैयार कर सकता है। मुश्किल से 100 से डेढ़ सो रुपये तक इसे बनाने में खर्चा आता है। इसके अलावा करीब डेढ़ सौ रुपए की दवाई इसके अंदर डलती है। इसे कहीं भी आसानी से ले जाया जा सकता है। खासतौर से यह मशीन ऑफिस के अंदर बेहद कारगर साबित हो सकती है।