31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

RainFall Forecast: यूपी में 6 दिन बारिश का अलर्ट, 4 घंटें के अंदर शुरू होगी भयंकर बारिश

RainFall Forecast: मानसून एक बार फिर से एक्टिव होने वाला है। ऐसे में मौसम विभाग ने यूपी में 6 दिन का भयंकर बारिश का अलर्ट जारी किया है।

2 min read
Google source verification
today weather update

यूपी में 6 दिनों तक लगातार बारिश होने की संभावना है।

RainFall Forecast: यूपी के मौसम में उमस भरी गर्मी का प्रभाव जारी है। राज्य में कई जगह बीते चौबीस घंटे से बारिश नहीं हुई। ऐसे में एक बार फिर से गर्मी का असर देखने को मिल रहा है। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ सहित कई जनपदों के लोग सावन में भारी बारिश का इंतजार कर रहे हैं। लेकिन मन मुताबिक बारिश ना होने से लोग पेरशान हैं।

जुलाई का महीना बीतने वाला है। मौसम विभाग की मानें तो पश्चिम बंगाल में हवा का दाब बन रहा है। ऐसे में एक बार फिर से मानसून एक्टिव हो जाएगा। इसे देखते हुए मौसम विभाग के मुताबिक यूपी में 6 दिनों तक भयंकर बारिश होगी। इसी को ध्यान में रखते हुए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है।

यह भी पढ़ें: यूपी में भयंकर बारिश का अलर्ट, 20 जिलों में चक्रवात की चेतावनी
1 घंटें के बाद कई इलाकों में होगी भयंकर बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक अगले कुछ घंटों के अंदर आसमान में काले बादल छाएंगे। इसके 1 घंटों के बाद यूपी के कई इलाकों में भारी बारिश होने का सिलसिला शुरू हो जाएगा। इससे तापमान लोगों को केवल गर्मी से ही नहीं बल्कि उमस से भी राहत मिलेगी। बारिश के बाद मौसम में ठंडक से लोगों को राहत मिली थी लेकिन उमस ने एक बार लोगों को परेशान करना शुरू कर दिया।

मौसम विभाग के मुताबिक यूपी के कई जिलों में अभी बादल छाए हुए हैं। सोमवार को तेज बारिश का अनुमान है। सुबह से शाम तक कई हिस्सों में अगले 6 दिनों तक अच्छी बारिश होने का अनुमान है। 30 जुलाई तक प्रदेश भर में एक या दो बार भारी बारिश हो सकती है। इस दौरान आंशिक बादल छाए रहेंगे और कई जगहों पर हल्की बारिश का भी अनुमान है।

चक्रवाती हवाओं के दबाव से होगी बारिश
मौसम के ताजा अपडेट के मुताबिक मानसून की अक्षीय रेखा बीकानेर, कोटा, गुना, मंडला, पेंड्रा रोड, कटक और फिर दक्षिण-पूर्व की ओर पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी से गुजर रही है। इसके साथ ही एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बंगाल की उत्तर-पश्चिमी खाड़ी और ओडिशा तट के आसपास के हिस्सों पर बना हुआ है। इसके प्रभाव से अगले 24 घंटों में कम दबाव का क्षेत्र विकसित हो सकता है। छत्तीसगढ़ के ऊपर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है। एक और चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र उत्तर पश्चिमी मध्य प्रदेश पर है। हरियाणा के ऊपर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है। इन परिस्थितियों का असर उत्तर प्रदेश के तापमान में भी देखने को मिलेगा। इससे प्रदेश में भयंकर बारिश होने की संभावना है।

यह भी पढ़ें: यूपी में आज एक्टिव होगा नया मानसून, 3 दिनों का मूसलाधार बारिश का अलर्ट