6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रेप के बाद थाने पहुंची पीड़िता से UP पुलिस ने कहा- पैसा ले लो केस करके क्या करोगी!

रेप पीड़िता ने यूपी पुलिस पर लगाया रुपये लेकर समझौता कराने का आरोप

2 min read
Google source verification
Ghaziabad

रेप के बाद थाने पहुंची पीड़िता से UP पुलिस ने कहा- पैसा ले लो केस करके क्या करोगी!

गाजियाबाद. दिल्ली से सटे गाजियाबाद के मसूरी थाने में रेप पीड़िता से रुपये लेकर समझौता करने का दबाव बनाने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित महिला का आरोप है कि 23 अक्टूबर को उसे अगवा कर उसके साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया गया। जब वह अगले दिन यानि 24 अक्टूबर को मसूरी थाने पहुंची तो पुलिसकर्मी ने शिकायत दर्ज करने के स्थान पर पैसे लेकर समझौता करने का दबाव बनाया, लेकिन जब पीड़िता नहीं मानी तो उसे थाने से चलता कर दिया गया। बहरहाल अगले दिन पीड़िता की शिकायत पर थाना प्रभारी ने 3 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज जांच शुरू कर दी गई है।

UP में छात्रा से छेड़छाड़ के मामले में संप्रदाय विशेष के 12 लोगों के खिलाफ हुई ये बड़ी कार्रवाई

जानकारी के अनुसार, बिहार निवासी महिला ने बताया कि उसका पति राजमिस्त्री का काम करता है। 23 अक्टूबर की शाम तबीयत खराब होने पर वह दवा लेने डॉक्टर के पास जा रही थी। इसी दौरान एक कार सवार 3 युवकों ने उसे बताया कि वे उसके पति को जानते हैं। इसके बाद उन्होंने जबरन मुझे कार में बिठा लिया। जब मैंने विरोध किया तो आरोपियों ने मारपीट की और जंगल की ओर ले गए। जहां उम्मेद नाम के युवक ने उससे रेप किया। वहीं साजिद और जाबिर ने उसके साथ छेड़छाड़ की। रेप के बाद आरोपी उसे डासना टोल के पास छोड़कर फरार हो गए।

अजब-गजब: मुंह से नहीं ये जनाब अपने इस अंग से बजाते हैं बांसुरी, इस अद्भुत कला को देख दंग रह जाएंगे आप, देखें वीडियो-

पीड़िता का आरोप है कि 24 अक्टूबर को वह जब अपने पति के साथ थाने में शिकायत दर्ज कराने गई तो वहां मौजूद पुलिसकर्मी ने पैसा लेकर मामले को रफा-दफा करने का प्रयास किया। पुलिसकर्मी ने उससे कहा कि पैसे ले लो शिकायत करके क्या मिलेगा? मामला खत्म करने में ही उसका फायदा है। जब पीड़िता केस दर्ज कराने को लेकर अड़ गई तो पुलिसकर्मी ने उसे थाने से चलता कर दिया। इसके अगले दिन पीड़िता पति को लेकर फिर थाने पहुंची। जहां कार्यवाहक थाना प्रभारी प्रशांत मिश्रा ने जाबिर, साजिद और उम्मेद के खिलाफ केस दर्ज किया। फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।

शिल्पोत्सव का आगाज, देशभर के सुप्रसिद्ध कलाकार देंगे प्रस्तुति, देखें वीडियो-


बड़ी खबरें

View All

गाज़ियाबाद

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग