17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हापुड़-खुर्जा मार्ग पर भी दौड़ेगी रैपिड रेल, यहां बनाया जा रहा अब तक का सबसे ऊंचा स्टेशन

दिल्ली-मेरठ पर रैपिड का कार्य तेजी पर है। सब कुछ सही से चलता रहा तो 2023 में पहले चरण का कार्य पूरा हो जाएगा और 2025 में पूरी तरह से रैपिड रफ्तार भरने लगेगी। इसी के साथ गाजियाबाद से हापुड-खुर्जा मार्ग पर रैपिड चलाने की तैयारी तेज हो गई है। इसका खाका तैयार कर लिया गया है। अब गाजियाबाद स्टेशन से ही हापुड़-खुर्जा के लिए रैपिड चलाई जाएगी।

2 min read
Google source verification

गाजियाबाद. गाजियाबाद-हापुड़-खुर्जा मार्ग पर चलने वाली रैपिड रेल गाजियाबाद स्टेशन से ही जाएगी। इस रूट के लिए कोई अलग से प्लेटफार्म नहीं बनाया जाएगा। मेरठ तिराहे स्थित स्टेशन पर ही इसके लिए रेल ट्रैक और प्लेटफार्म तैयार किया जा रहा है। मेरठ तिराहे पर 26 मीटर की ऊंचाई पर इसके लिए स्टेशन बनाया जाएगा जो कि इस इस कॉरिडोर का सबसे ऊंचा स्टेशन होगा। इस स्टेशन की ऊंचाई तीन मंजिला बिल्डिंग जितनी होगी यानी यह स्टेशन तीन मंजिला होगा।

रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (RRTS) के दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ कॉरिडोर पर काम चल रहा है। इसके अलावा दिल्ली-पानीपत और दिल्ली-अलवर मार्ग पर भी काम शुरू होगा। इसके बाद भविष्य में अन्य कॉरिडोर पर काम शुरू किया जाएगा। इनमें गाजियाबाद-हापुड़-बुलंदशहर-खुर्जा कॉरिडोर भी शामिल है। नेशनल कैपिटल रीजन ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (NCRTC) इस कॉरिडोर को ध्यान में रखते हुए गाजियाबाद स्टेशन का निर्माण करा रहा है। यानी की खुर्जा रूट पर चलने वाली रैपिड रेल के लिए अलग से स्टेशन बनाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। रैपिड रेल के संचालन के लिए इसी स्टेशन का इस्तेमाल किया जाएगा। इसके लिए यहां तीन ट्रैक और तीन प्लैटफॉर्म बनाए जा रहे हैं। लोगों की सुविधा के लिए लिफ्ट और एस्केलेटर आपस में जोड़े जाएंगे।

यह भी पढ़ें- इस साल लंबे समय तक पड़ेगी हाड़ कंपाने वाली सर्दी, मौसम वैज्ञानिकों ने बताई ये वजह

बस अड्डा और मेट्रो स्टेशन से जोड़ा जाएगा स्टेशन

गाजियाबाद स्टेशन का निर्माण मेरठ तिराहा पर किया जा रहा है। इसे मेट्रो स्टेशन (शहीद स्थल न्यू बस अड्डा मेट्रो स्टेशन) और गाजियाबाद के बस अड्डा से भी जोड़ा जाएगा। स्टेशन के तीन प्रवेश/निकास द्वार होंगे। इनमें से दो दिल्ली से मेरठ की ओर जाने वाले मार्ग पर हैं, जबकि तीसरा गेट दूसरी तरफ खुलेगा।

अब तक का सबसे ऊंचा स्टेशन

एनसीआरटीसी के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पुनीत वत्स ने बताया कि आरआरटीएस कॉरिडोर का एलाइनमेंट दिल्ली (सराय काले खां) से शुरू हो रहा है। गाज़ियाबाद स्टेशन से ठीक पहले दिल्ली मेट्रो वायडक्ट (रेड लाइन) के साथ-साथ सड़क के फ्लाईओवर को भी पार कर रहा है। इस कारण स्टेशन का प्लैटफॉर्म जमीन से लगभग 26 मीटर ऊंचा है। इसलिए आरआरटीएस स्टेशन देश के सभी मेट्रो सिस्टम के अब तक का सबसे ऊंचा स्टेशन होगा। भविष्य में खुर्जा रूट पर चलने वाली रैपिड रेल इसी स्टेशन से चलाई जाएगी।

यह भी पढ़ें- Good News : नोएडा-गाजियाबाद समेत पूरे एनसीआर में कल से शुरू होगी गंगाजल की सप्लाई

By- KP Tripathi


बड़ी खबरें

View All

गाज़ियाबाद

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग