25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

काम की खबर: आपके जीवन को प्रभावित करते हैं रत्‍न, ऐसे करें इनकी पहचान

अशुभ ग्रहों के प्रभाव को कम करते हैं रत्‍न इसे पहनने वाले का जीवन होता है प्रभावित रत्‍न पहनने से पहले कई बातों का रखना पड़ता है ध्‍यान

less than 1 minute read
Google source verification
ratna.jpg

गाजियाबाद। ज्योतिष विद्या में रत्‍नों का काफी अहम स्‍थान होता है। माना जाता है कि रत्‍न अशुभ ग्रहों के प्रभाव को कम करते हैं। इतना ही नहीं ये आने वाली विपदा से भी बचाते हैं। अगर ग्रह शुभ है लेकिन उसका लाभ नहीं मिल रहा है। ऐसी स्थिति में भी रत्‍न काफी उपयोगी माने जाते हैं।

रत्‍न खरीदने से पहले कर लें जांच

रत्‍न विशेषज्ञ सुधीर माथुर का कहना है क‍ि रत्‍न पहनने से कई बाधाएं छंट जाती हैं। इसे पहनने वाले का जीवन काफी प्रभावित होता है। इसको पहनने से पहले कई बातों का ध्‍यान रखना पड़ता है। जैसे रत्‍न का भार कितना है या उसे सही मंत्रों से अभिमंत्रिम किया गया है या नहीं। इसके अलावा उसका शुद्ध होना भी जरूरी है। आजकल मार्केट में कई लोग नकली रत्‍न भी बेच देते हैं। सही जानकारी के अभाव में लोग इनको महंगे दाम पर लेते हैं लेकिन उसका असर कुछ नहीं होता है। सुधीर माथुर ने कहा कि रत्‍न खरीदने से पहले उसकी जांच अवश्‍य कर लेनी चाहिए।

यह भी पढ़ें:Dharm Gyan: इस विधि से करेंगे राम भक्त हनुमान जी की पूजा तो कभी नहीं होगा कर्ज

ऐसे करें जांच