
ज्वेलर के यहां दिनदहाड़े दो करोड़ की डकैती से उत्तर प्रदेश के इस शहर में फैली सननी
गाजियाबाद. उत्तर प्रदेश में आए दिन एनकाउंटर होने के बाद भी बदमाशों के हौसले बुलंद है। इसी कड़ी में साहिबाबाद के श्याम पार्क में बदमाशों ने दिनदहाड़े डकैती की एक बड़ी घटना को अंजाम देकर पुलिस प्रशासन के होश उड़ा दिए हैं। प्रेम श्री ज्वेलर्स में बुधवार को पांच बदमाशों ने दिनदहाड़े डकैती डाली। इस दौरान बदमाश अपने साथ तकरीबन दो करोड़ का माल लूटकर फरार हो गए। दो बाइक पर आए पांच बदमाशों ने दिनदहाड़े डकैती को अंजाम देकर पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान लगा दिया है। सीसीटीवी पुटेज से मिली तस्वीरों के मुताबिक दुकान में घुसे सभी बदमाश हेलमेट पहन रखे थे।
घटना की शिकायत के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। सूत्रों के मुताबिक बदमाश दुकान में गहने बेचने के नाम पर आए थे। इस दौरान सभी बदमाश हैलमेट पहन रखे थे। बदमाशों ने दुकानदार को गन प्वाइंट पर लेकर डकैती की वारदात को अंजाम दिया। पुलिस बदमाशों की शिनाख्त करने के लिए आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाल रही है। बताया जा रहा है कि बदमाशों ने इस घटना को बड़ी ही सफाई से अंजाम दिया था। आसपास के व्यापारियों में इस घटना के बाद से पुलिस के खिलाफ आक्रोश बढ़ता जा रहा है।
गौरतलब है कि इससे पहले कोतवाली क्षेत्र की विजयनगर कॉलोनी में सोमवार की देर रात भी एक डकैती की घटना सामने आई थी। तब उस घटना को छह बदमाशों ने मिलकर अंजाम दिया था। महिलाओं और बच्चों को बंदूक का डर दिखा कर डकैतों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया था। पीड़ितों के मुताबिक बदमाश करीब चार लाख रुपये के आभूषण अपने साथ लूट कर ले गए। इस मामले में भी पुलिस की जांच जारी है।
Published on:
14 Nov 2018 07:04 pm
बड़ी खबरें
View Allगाज़ियाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
