
Ghaziabad : टॉय गन दिखाकर ज्वेलरी शॉप से लूटा गहनों से भरा बैग, ज्वेलर से हुई भिड़ंत तो उल्टे पैर भागे।
गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े वसुंधरा सेक्टर-16 स्थित गीता ज्वेलरी शॉप में टॉय गन के जरिए लूट की वारदात करने का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि बदमाशों ने जेवर से भरा बैग लूटा और भागने लगे। इसी बीच बदमाश बाइक फिसलने के कारण गिर गए और उनकी ज्वेलर से भिड़ंत हो गई। इसके बाद अन्य लोगों को अपनी ओर आता देख दोनों लुटेरे बाइक को वहीं छोड़ मौके से भाग खड़े हुए। पुलिस ने बाइक नंबर के आधार पर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इसके साथ ही उनके कब्जे से टॉय गन भी बरामद कर ली है।
एसपी सिटी ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि वसुंधरा सेक्टर-16 स्थित गीता ज्वेलरी शॉप में लूट की घटना को अंजाम दिया गया। घटना को अंजाम देकर भाग रहे बदमाश बाइक फिसलने के कारण अचानक गिर गए। जिसके बाद ज्वेलर शोर मचाते हुए बदमाशों से अकेले ही जा भिड़ा। ज्वेलर ने बदमाशों से लूटा गया ज्वेलरी से भरा बैग छीन लिया। यह देख आसपास के लोग भी बदमाशों की ओर आए ताे बदमाश मौके से भाग खड़े हुए। इस दौरान उनकी बाइक भी मौके पर ही छूट गई।
बाइक के नंबर से कुछ ही देर में धरे गए आरोपी
बदमाशों के भागने के दौरान आनन-फानन में ज्वेलर ने घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी। सूचना मिलते ही तत्काल मौके पर पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने ज्वेलर से पूछताछ के साथ बाइक को कब्जे में ले लिया। जिसके आधार पर कुछ ही देर में पुलिस बदमाशों तक पहुंच गई।
टॉय गन से किया भयभीत
एसपी सिटी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए बदमाशों के नाम अर्चित सेठी और करण भारद्वाज हैं, जिन्होंने टॉय गन से भयभीत कर ज्वेलरी से भरा बैग लूटा था। पुलिस अब आरोपियों के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटा रही है। बदमाशों से बाइक के साथ दो टॉय गन बरामद की गई हैं।
Published on:
23 Jul 2022 01:02 pm

बड़ी खबरें
View Allगाज़ियाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
