
गाजियाबाद। क्रिकेट से लेकर तरह-तरह के खेल के लिए लोग Satta King Online जमकर सर्च कर रहे हैं। दरअसल, लोग Satta लगाकर खेल का आनंद लेने के साथ-साथ मुनाफा कमाने का भी प्लान करते हैं। इसी को लेकर वेस्ट यूपी में भी युवाओं में सट्टा खेलने का चलन खूब चल उठा है।
यह भी पढ़ें : Android phone से लग रहा क्रिकेट पर online satta , युवा खिलाड़ियों ने कही ये बात, देखें वीडियो
लोग satta king onlineGhaziabad सर्च कर ऐसी बुक व अड्डों का पता कर रहे हैं जहां वह सट्टा खेल सकें। पुलिस भी इस तरह के लोगों की लगातार धर पकड़ में लगी रहती है क्योंकि भारत में सट्टा गैरकानूनी है। बावजूद इसके कुछ Satta King आसान तरीके से पैसा कमाने की जद में यह काम करते हैं। इतना ही नहीं, कई बार ऐसे भी मामले सामने आ चुके हैं जब लोग सट्टा लगाने के लिए अपने सामान तक बेच देते हैं।
यह भी पढ़ें : online Satta King खेलने लिए खोजे जा रहे नम्बर और बेवसाइट
Cricket satta सबसे अधिक
गाजियाबाद के नितिन शर्मा बताते हैं कि सट्टा एक तरह से कई लोगों के लिए व्यापार बनता जा रहा है। इसके चलते ही कई लोगों को भारी नुकसान भी होता है। वहीं Cricket के दौरान सबसे अधिक सट्टा खेला जाता है। वहीं IPL Satta सबसे अधिक लोगों के द्वारा खेला जाता है।
Online satta websites हो गई शुरू
क्रिकेट के जान राजेश कुमार बताते हैं कि क्रिकेट पर सट्टा लगाने वाले लोग हर एक बोल पर भी रुपये लगाते हैं। साथ ही क्रिकेट मैच में टीमों की हार और जीत दोनों पर भी सट्टा लगाया जाता है। इसके लिए अब कई तरह की online satta websites भी शुरू कर दी गई है। हालांकि वह सभी एक तरह से फ्रॉड है।
फुटबॉल पर भी लगाते हैं सट्टा
क्रिकेट के अलावा भी कई खेलों पर सट्टा किंग सट्टा लगाते हैं। वहीं क्रिकेट के बाद फुटबॉल और हॉकी पर सबसे अधिक सट्टा लगाने की बात कही जाती है। जानकारों की मानें तो फुटबॉल में हर गोल पर सट्टा लगाया जाता है।
Updated on:
25 Aug 2018 07:32 pm
Published on:
10 Aug 2018 06:50 pm
बड़ी खबरें
View Allगाज़ियाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
