
गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET ) बुधवार को जनपद के 77 केन्द्रों पर होगी, जिसके मद्देनजर जिलाधिकारी ने जनपद के सभी बोर्ड के स्कूल-कॉलेज बंद रखने के आदेश दिए हैं। वहीँ इस दौरान दसवीं और बारहवीं कक्षा की प्रयोगात्मक परीक्षाएं प्रभावित नहीं होंगी जबकि कक्षाएं स्थगित रहेंगी। वहीँ परीक्षा को शांति पूर्वक सम्पन्न कराने के लिए पुलिस-प्रशासन ने खासा बंदोबस्त किये हैं। यही नहीं एसटीएफ (STF) को भी तैनात किया है। चूंकि बुधवार को देश भर ट्रेड यूनियन(Trade Union) ने भारत बंद (Bharat Band) का आह्वन भी किया है, जिसको लेकर भी प्रशासन सतर्क है। उधर UPTET परीक्षा को लेकर मुरादाबाद में भी स्कूल-कॉलेज बंद रखने के आदेश डीएम राकेश कुमार सिंह ने दिए हैं।
मजिस्ट्रेट की निगरानी में होगी UPTET की परीक्षा, DM ने ली समीक्षा बैठक
77 केन्द्रों पर परीक्षा
जिला विद्यालय निरीक्षिक रविदत्त ने बताया कि जनपद के 77 केन्द्रों पर शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET) आयोजित हो रही है। परीक्षा में जो निर्धारित मानक हैं उसी के अनुरूप परीक्षार्थियों को जाने दिया जाएगा। दोनों पालियों में नकल विहीन परीक्षा की तैयारी हो गयी। परीक्षा की व्यवस्था के तहत ही स्कूल-कॉलेज बंद किये गए हैं।
VIDEO: अजय पाठक और परिवार की हत्या के आरोपी की रिमांड पूरी, पुलिस ने कड़ी सुरक्षा में कोर्ट में किया पेश
पहले भी हुए बंद
यहां बता दें कि पिछले दिनों ठंड के चलते स्कूल बंद चल रहे थे और सोमवार से बदले समय से स्कूल खुले थे और अब बुधवार को शिक्षक पात्रता परीक्षा के चलते एक बार फिर एक दिन का अवकाश किया गया है।
Published on:
07 Jan 2020 08:38 pm
बड़ी खबरें
View Allगाज़ियाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
