3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

School Holidays Goodnews: 28, 29, 30 दिसंबर को यूपी के इस जिले के स्कूलों में छुट्टी की घोषणा, मौसम के कारण आया आदेश

School holidays: उत्तर प्रदेश में लगातार बदल रहा मौसम लोगों को हैरान करेगा। ऐसे में स्कूलों जाने वाले नौनिहालों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को लेकर छुट्टी का फैसला किया गया है। अगले तीन दिन तक 1 से 8 तक के सभी स्कूलों में छुट्टी घोषित की गई।

less than 1 minute read
Google source verification

School holidays: उत्तर प्रदेश में लगातार परिवर्तित हो रहा मौसम घातक साबित हो सकता है। जिसको देखते हुए बच्चों के स्वास्थ्य और सुरक्षा के मद्देनजर गाजियाबाद जिले के जिलाधिकारी द्वारा बड़ा फैसला लिया गया। जिलाधिकारी ने जनपद के सभी कक्षा 1 से आठवीं तक के विद्यालय को अगले तीन दिन तक बंद करने का आदेश दिया है।

जिसे लेकर बेसिक शिक्षा अधिकारी गाजियाबाद द्वारा 28 29 और 30 दिसंबर को सभी बोर्ड के विद्यालय में अवकाश की घोषणा की गई। बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा जारी पत्र में बताया गया है कि यह निर्णय बदलते मौसम और भारी वर्षा के पूर्वानुमान को देखते हुए दिया गया है। ऐसे में जिले के सभी विद्यालय अब तीन दिन तक बंद रहेंगे। छुट्टी के कारण बच्चों की मौज होगी।

विद्यालय का समय भी बदला
गाजियाबाद के बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा जारी आदेश में जहां आठवीं तक के विद्यालयों को तीन दिन बंद करने का आदेश दिया गया है, वही आठवीं से ऊपर की कक्षाओं को 9 बजे के पूर्व संचालित करने पर भी रोक लगाई गई है। यानी कि अब गाजियाबाद जिले में सुबह नौ बजे के बाद ही स्कूल खुलेंगे।