
गाजियाबाद। सीएम योगी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप में आम आदमी पार्टी के विधायक राघव चड्ढा के खिलाफ नोएडा के बाद अब गाजियाबाद में भी एफआईआर दर्ज कराई गई है। गोविंदपुरम के रहने वाले अश्वनि उपाध्याय नामक व्यक्ति द्वारा गाजियाबाद के कविनगर थाने में ये मुकदमा दर्ज कराया गया है। वहीं पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
ये है पूरा मामला
दिल्ली की राजेंद्र नगर विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के विधायक राघव चड्ढा ने एक ट्वीट को रीट्वीट करते हुए उस पर लिखा था कि उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दिल्ली से जा रहे लोगों को पिटवा रहे हैं। जिसे यूपी पुलिस ने बेबुनियाद करार दिया था। वहीं बाद में चड्ढा द्वारा इस ट्वीट को डिलीट कर दिया गया था। उधर, इस ट्वीट के बाद विधायक के खिलाफ नोएडा में केस दर्ज कराया गया था। वहीं अब गाजियाबाद में भी मुकदमा लिखवाया गया है।
शिकायतकर्ता अश्वनि द्वारा पुलिस को दी गई शिकायत में उन्होंने आरोप लगाया है कि विधायक राघव चड्ढा ने गलत जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से फैलाई है। इससे देश ही नहीं, वैश्विक स्तर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की छवि को नुकसान पहुंचा है। मुख्यमंत्री योगी दिल्ली और दूसरे राज्यों से आ रहे लोगों के लिए हर सम्भव सुविधाएं मुहैया करा रहे हैं।
इन धाराओं में मुकदमा हुआ दर्ज
कविनगर थाना प्रभारी मोहम्मद असलम ने बताया कि शिकायतकर्ता अश्विनी की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर ई गई है। आप विधायक राघव चड्ढा के खिलाफ आईटी एक्ट, अफवाह फैलाने और मानहानि के आरोपों में एफआईआर दर्ज की गई है। मामले की जांच की जा रही है।
Updated on:
31 Mar 2020 01:19 pm
Published on:
31 Mar 2020 12:53 pm
बड़ी खबरें
View Allगाज़ियाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
