
गाजियाबाद. कोरोना वायरस का प्रकोप जैसे-जैसे बढ़ रहा है, वैसे-वैसे लोगों की चिंता भी बढ़ती जा रही है। यही वजह है कि गाजियाबाद के पूर्व मेयर व भाजपा के वरिष्ठ नेता आशु वर्मा ने 29 मार्च को अपने बेटे की शादी का भव्य समारोह कैंसिल कर दिया है। भाजपा नेता आशु वर्मा अब अपने बेटे की शादी बस कुछ पारिवारिक सदस्यों के साथ संपन्न कराएंगे।
जब 'पत्रिका' संवाददाता ने आशु वर्मा से इस बारे में बात की तो उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस भारत में भी लगातार अपने पैर पसार रहा है। इसी के चलते अब बेटे की शादी का भव्य समारोह नहीं होगा। उन्होंने बताया कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी अथक प्रयास कर रहे हैं। इसी का परिणाम है कि भारत में अभी तक बहुत कम कोरोना वायरस से पीड़ित लोग मिले हैं। प्रधानमंत्री लगातार लोगों से अपील भी कर रहे हैं कि ज्यादा भीड़ जमा न करें। इसलिए हमने भी यह अहम फैसला लिया है।
उन्होंने बताया कि पहले हमारे बेटे की शादी का प्रोग्राम काफी बड़ा होने वाला था। अब उसको हमने कुछ लोगों तक सीमित कर दिया है। इस दौरान उन्होंने अन्य लोगों से अपील करते हुए कहा कि वह भी अपने प्रोग्रामों को इसी तरह से आयोजित करें। आशु वर्मा ने कहा कि सभी लोगों को साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखना चाहिए। ज्यादा भीड़ में जाने से बचना चाहिए और अपने मुंह पर मास्क या रुमाल बांधकर रखना चाहिए। बार-बार अपने हाथ साबुन से धोने चाहिए या सैनिटाइजर इस्तेमाल किया जाना चाहिए। यदि इन सब बातों का विशेष ख्याल रखा जाएगा तो निश्चित तौर पर इस कोरोना वायरस से जीता जा सकता है।
यह भी पढ़ें- coronavirus मुरादाबाद में मास्क और सैनिटाइजर की कालाबाजारी को लेकर छापेमारी, छह को नोटिस
Published on:
20 Mar 2020 10:32 am

बड़ी खबरें
View Allगाज़ियाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
