23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गाजियाबाद से सात दिन तक बिहार के लिए चलेगी श्रमिक स्पेशल ट्रेन, इनको नहीं मिलेगी ट्रेन में चढ़ने की अनुमति

Highlights गाजियाबाद से 15 मई को शाम 7 बजे चलेगी पहली ट्रेन पहले चरण में 1430 लोगों को भेजा जाएगा घर मैसेज के जरिए दी गई है ट्रेन के बारे में जानकारी

2 min read
Google source verification
vlcsnap-2020-05-15-16h12m09s144.png

गाजियाबाद। लॉकडाउन में फंसे श्रमिकों को घर पहुंचाने के लिए गाजियाबाद से बिहार के लिए स्पेशल ट्रेन 15 मई को शाम 7 बजे रवाना होगी। बिहार के विभिन्न जिलों के रहने वाले 24000 से ज्यादा श्रमिकों ने यूपी सरकार के जनसुनवाई पोर्टल पर घर जाने के लिए पंजीकरण कराया था। ट्रेनों के रवाना होने के समय सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए पंजीकरण कराने वाले लोगों को ट्रेनों से उनके घर भेजा जाएगा। पहले चरण में 1430 लोगों को बिहार भेजा जाएगा। यहां से लगातार एक हफ्ते तक बिहार के लिए ट्रेनें चलेंगी।

तीन घंटे पहले पहुंचना होगा स्टेशन

जानकारी के अनुसार, पहले चरण में शुक्रवार को एक श्रमिक स्पेशल ट्रेन को रवाना किया जाएगा। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए इनमें करीब 1430 लोगों को भेजा जाएगा। ट्रेनों के समय की सही जानकारी लोगों को मैसेज के जरिए दी गई है। सिर्फ वे ही ट्रेन में सवार हो सकेंगे, जिनके पास प्रशासन की ओर से मैसेज भेजा गया है। अन्य लोग अगले दिन भेजे जाएंगे। इन श्रमिक स्पेशल ट्रेनों में सवार होने के लिए चयनित लोगों को करीब तीन घंटे पहले स्टेशन पहुंचना होगा। जो लोग स्वास्थ्य जांच में स्वस्थ नहीं पाए जाएंगे, उन्हें ट्रेन में जाने की इजाजत नहीं है।

यह भी पढ़ें: Good News: 16 मई को दादरी और दनकौर से चलेंगी श्रमिक स्पेशल ट्रेनें, इस तरह मिलेगा टिकट

तैयारियां हुईं पूरी

गाजियाबाद से अन्य राज्यों को जाने वाले रेलयात्रियों की स्थिति का निरीक्षण स्वास्थ्य विभाग करेगा। करोना संक्रमण के चलते शासन से स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए हैं कि किसी यात्री में लक्षण पाए जाता है तब उसे क्वारेंटाइन में रखा जाएगा। बाद में जांच पॉजिटिव आने पर कोविड अस्पताल में भर्ती किया जाएगा। स्टेशन पर आने वाले यात्रियों की स्वास्थ विभाग स्क्रीनिंग करेगा और नाम, पता व मोबाइल नंबर भी दर्ज किए जाएंगे। फिलहाल ट्रेन को लेकर रेलवे स्टेशन पर तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। सुरक्षा को दखते हुए रेलवे और स्थानीय पुलिस तैनात कर दी गई है।

यह भी पढ़ें: 70 किमी पैदल चलकर गाजियाबाद पहुंची 6 माह की गर्भवती तो पुलिस ने मंगाई गाड़ी, महिला सिपाही ने बच्चों को पिलाई कोल्ड ड्रिंक

ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

एडीएम—ई संतोष कुमार वैश्य ने बताया कि आज शाम 7 बजे गाजियाबाद से भी एक श्रमिक ट्रेन मुजफ्फरपुर के लिए रवाना होगी। इसमें कुल 1430 लोगों को भेजा जा रहा है। सभी का पहले मेडिकल टेस्ट कराया गया है। सभी श्रमिकों को इस ट्रेन से जाने के लिए www.jansunwai.up.nic.in परऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराने की सुविधा दी गई है। जिन्होंने अभी रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है, वे पंजीकरण करा लें। सभी का मेडिकल टेस्ट कराकर श्रमिक ट्रेन से बिहार भेजा जा रहा है। शुरुआत में छपरा, हाजीपुर और मुजफ्फरपुर के लोगों को भेजा जा रहा है। कोई हताश न हो। सड़क पर न निकले। सबके लिए इंतजाम किया जा रहा है।