27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस सरकारी अधिकारी का यह वीडियो देखकर उड़ जाएंगे आपके होश

होटल रेडिसन ब्लू में एक दिसंबर को आयोेजित हुई इंडिया रॉयल क्वीन 2018 प्रतियोगिता में ग्रेटर नोएडा की अनिता नागर ने खिताब हासिल किया है।

2 min read
Google source verification
anita

इस सरकारी अधिकारी का यह वीडियो देखकर उड़ जाएंगे आपके होश

गाजियाबाद. होटल रेडिसन ब्लू में एक दिसंबर को आयोेजित हुई इंडिया रॉयल क्वीन 2018 प्रतियोगिता में ग्रेटर नोएडा की अनिता नागर ने खिताब हासिल किया है। अनिता ने इस प्रतियोगिता में इंडिया रॉयल क्वीन 2018 का खिताब हासिल किया। जिसके बाद में इनका सलेक्शन दुंबई मेंं आयोजित होने वाली इंटरनेशनल रॉयल क्वीन प्रतियोगिता के लिए हो गया है। दुंबई में यह प्रतियोगिता मई 2019 में आयोजित होगी। इसमें दुनियाभर की सुंदरी हिस्सा लेंगी।

यह भी पढ़ें: उत्‍तर प्रदेश की यह सरकारी अधिकारी बनी मिसेज यूपी

कचैड़ा गांव की रहने वाले अनिता नागर को बचपन से खेलों का शौक था। लिहाजा ये एथेलेटिक्स में हिसा लेती है। जिसके चलते ये 2010 में उत्तर प्रदेश में बतौर स्पोटर्स आॅफिसर के पद पर तैनात हुई थी। ये गाजिाबाद में स्पोटर्स आॅफिसर के पद पर तैनात है। अनिता नागर की 2007 में शादी हुई थी। अनिता नागर ने बताया कि इंडिया रॉयल क्वीन 2018 प्रतियोगिता के लिए गाजियाबाद, नोएडा समेत देश के कई शहरोंं में आॅडिशन हुए थे। इन्होंने नोएडा में हुए आॅडिशन में हिस्सा लिया था। जिसके आधार पर इनका सलेक्शन हुआ था। अनिता नागर ने बताया कि ग्रेटर नोएडा के रेडिसन ब्लु होटल में आयोजित हुई प्रतियोगिता में 30 महिला प्रतियोगियों ने हिस्सा लिया था। जिसमें अनिता नागर ने इंडिया रॉयल क्वीन का खिताब अपने नाम किया है। जबकि दूसरी कैटेगिरी में फिटनेस दिवा का भी खिताब हासिल किया है।

चुनी जा चुकी है मिसेज यूपी

अनिता नागर ने बताया कि कॉलेज में पढ़ाई के साथ—साथ फैशन शो में भी हिस्सा लिया करती थी। हालांकि फैशन शो और मॉडलिंग के क्षेत्र में किस्मत अजमाने केे लिए कभी प्रफेशनल तरीके से ट्रेनिंग नहीं ली। इन्होंने 30 सितंबर को आगरा में आयोजित हुई मिस यूपी व मिसेज यूपी प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था। इस प्रतियोगिता में अनिता नागर मिसेज यूपी के खिताब से नवाजी गई थी। इन्होंने अंडर-35 ऐज कैटागिरी में हिस्सा लेकर यह खिताब हासिल किया है।

यह भी पढ़ें: यूपी की इस सरकारी अधिकारी ने मॉडलिंग के क्षेत्र में भी कमाया नाम, हासिल किया यह बड़ा खिताब