
गाजियाबाद। भारत-नेपाल बॉर्डर पर तैनात एसएसबी के जवान उमेश चंद्र की मौत की खबर गाजियाबाद में उनके घर पहुंची, जिसके बाद परिवार में कोहराम मच गया। परिवार का कहना है कि उन्हें बताया गया है कि एएसआई उमेश चंद्र को गोली लगी है। फिलहाल परिवार को इससे ज्यादा जानकारी नहीं दी गई है। आगे की जानकारी का परिवार इंतज़ार कर रहा है। लॉकडाउन के दौरान आई इस बुरी खबर के बाद परिवार में गम का माहौल है। उनके पास जानकारी जुटाने के लिए कोई विकल्प भी नहीं है। बस परिवार को इंतजार है कि कब उमेश चंद्र का पार्थिव शरीर घर पहुंचे। उमेश चंद्र की पोस्टिंग बिहार के सीतामढ़ी में थी।
इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए जवान उमेश चंद्र के भांजे ने बताया कि उनके मामा की पोस्टिंग बिहार के सीतामढ़ी में थी। जो कि एसएसबी में एएसआई के पद पर तैनात थे। वह रोजाना अपने परिजनों से फोन पर मैसेज और व्हाट्सएप के अलावा फोन पर भी बात किया करते थे। लेकिन रविवार की सुबह अचानक की उनके परिजनों के पास कंट्रोल रूम से फोन आया कि उन्हें गोली लग गई है और अस्पताल ले जाया जा रहा है। जैसे ही परिजनों ने यह खबर सुनी तो उनके होश उड़ गए और दोबारा जब फोन मिलाया गया तो संपर्क नहीं हो पाया लेकिन आधा घंटे बाद ही फिर कंट्रोल रूम से फोन आया कि उनकी इलाज के दौरान मृत्यु हो गई है। जिसके बाद से पूरे परिवार में गहरा शोक व्याप्त है।
उन्होंने बताया कि अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि आखिर उन्हें किस कारण से गोली लगी है। अभी परिजनों के मन में यह भी सवाल है कि आखिर अचानक ही ऐसा कैसे हुआ है। गाजियाबाद के साहिबाबाद इलाके में स्थित उनके घर पर उनकी पत्नी और दो बच्चे रहते हैं और उनके रिश्तेदार भी आस-पास ही रहते हैं जैसे ही उन्होंने भी खबर तो नहीं तो वह मौके पर पहुंच गए हैं। फिलहाल अब उनके शव आने का इंतजार किया जा रहा है।
Published on:
03 May 2020 02:06 pm
बड़ी खबरें
View Allगाज़ियाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
