16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पहले ही दिन Tejas का हुआ ऐसा बुरा हाल, लोग बोले- हम खुद इसके लायक नहीं, सोशल मीडिया पर लोग कह रहे ऐसी बातें

Highlights पटरी पर उतरते ही पहले दिन से ही (Train) ट्रेन रोककर, शुरू हुई थी तोड़फाेड़ पत्थरबाजों ने Trainपर किया पथराव गाजियाबाद में लोगों ने दी ऐसी प्रतिक्रिया सोशल मीडिया पर ट्रेन के फोटो के साथ लोग कर रहे ऐसे कमेंट

2 min read
Google source verification
downtejas.jpeg

गाजियाबाद। यूपी के महानगर Ghaziabad से प्रदेश की राजधानी लखनऊ के बीच शुरू होते ही पहली प्राइवेट हाईस्पीड (Tejas Express Train) तेजस एक्सप्रेस ट्रेन पटरी पर उतरते ही पत्थरबाजों के निशाने पर आ गई। इटावा और कानपुर के बीच कुछ शरारती तत्वों ने (Train) ट्रेन पर पथराव किया। जब ट्रेन गाजियाबाद लौटी तो उसके तोडफ़ोड़ के फोटो (Social Media) सोशल मीडिया पर वायरल (Viral) हो गये। इतना ही नहीं लोग इस पर तरह तरह की प्रतिक्रिया दे रहे है। इतना ही नहीं कई लोग यहां तक कहा चुके हैं कि हम इस (HighSpeed Train) हाईस्पीड ट्रेन के लायक नहीं है।

बीमार रिश्तेदार का हाल जानने जा रहे बुजुर्ग को तेज रफ्तार वाहन ने मारी टक्कर, मौके पर चली गई जान

खुशखबरी: योगी के मंत्री ने की घोषणा, यूपी के इस जिले को जल्द मिलेगा मेडिकल कॉलेज

सोशल मीडिया पर फोटो के साथ ऐसे कमेंट कर रहे लोग

जानकारी के अनुसार, शनिवार रात को (Tejas Express) तेजस एक्सप्रेस ट्रेन जब इटावा और कानपुर के बीच थी। तभी कुछ असामाजिक तत्वों ने ट्रेन पर पथराव कर दिया। (Train) ट्रेन जब गाजियाबाद पहुंची तो ट्रेन के शीशे टूटे फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गये। कुछ लोगों की इस हरकत से सोशल मीडिया पर यूजर्स ने तरह तरह प्रतिक्रिया दी। इसमें कुछ (Twitter) ट्वीटर पर तेजस को (Tag) टैग करते हुए कमेंट किये। इसमें कुछ ने कहा कि हम लोग तेजस जैसी अच्छी ट्रेन के लायक नहीं है। वही एक अन्य ने ट्वीटर पर लिखा कि हम इस (Train) ट्रेन में सफर करना डिजर्व नहीं करते। एक शख्स ने लिखा कि इस देश में लोगों कि सोच कब बदलेगी। इतना आगे एक युवक ने लिखा कि भारतीयों को नहीं बता की विकास और बदलाव क्या होता है। वह अपना रवैया बदलना नहीं चाहते है। इसी का एक उदाहरण उन्होंने तेजस पर पत्थरबाजी कर पेश किया है। इस ट्रेन में आम ट्रेन के मुक़ाबले बहुत सारी लग्जरी सुविधाएं हैं।

इस Train का इतना रखा गया था किराया

वहीं बता दें कि दिल्ली-गाजियाबाद से लखनऊ के बीच चलने वाली तेजस एक्सप्रेस की एसी चेयर कार का किराया 1250 रुपये और एक्जीक्यूटिव चेयर कार का किराया 2450 रुपये होगा।हालांकि यह किराया त्योहारों क आस पास दोगुने से भी ज्यादा हो गया है।


बड़ी खबरें

View All

गाज़ियाबाद

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग