1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

VIDEO: छात्र क्लास में बैठकर कर रहा था लंच, तभी डंडा लेकर पहुंच गया चपरासी और कर दिया ऐसा हाल

जब छात्र घर पहुंचा और परिजनों को आपबीती बताई। जिसके बाद परिजनों ने इसकी शिकायत पुलिस से की।

2 min read
Google source verification
demo

VIDEO: छात्र क्लास में बैठकर कर रहा था लंच, तभी डंडा लेकर पहुंच गया चपरासी और कर दिया ऐसा हाल

हापुड़। पिलखुआ कोतवाली क्षेत्र के राजपुताना इंटर कॉलिज में 11वीं के छात्र को क्लास रूम में लंच करना इतना महंगा पड़ गया। कारण, कॉलिज के चपरासी ने छात्र को इतना पीटा की उसका पैर टूट गया। वहीं जब छात्र घर पहुंचा और परिजनों को आपबीती बताई। जिसके बाद परिजनों ने इसकी शिकायत पुलिस से की। वहीं मामला सामने आने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है।

यह भी पढ़ें : योगी सरकार में सामने आया यह बड़ा घोटाला, दस्तावेज जब्त करने पहुंची एसटीएफ टीम तो अफसरों में मचा हड़कंप

दरअसल, कोतवाली पिलखुवा क्षेत्र के राजपूताना इंटर कॉलेज में 11वीं क्लास के छात्र के साथ बेरहमी से पिटाई का मामला सामने आया है। जहां पीड़ित छात्र की पिटाई से पैर की हड्डी टूट गई। छात्र व उसके परिजनों ने राजपूताना इंटर कॉलेज के एक चपरासी पर मारपीट का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी है। पीड़ित छात्र व परिजनों की मानें तो पीड़ित छात्र कक्षा में बैठकर लंच कर रहा था। तभी पीछे से आए चपरासी ने उसके साथ मारपीट की और एक डंडा छात्र के पैर में मार दिया।

जिससे उसके पैर की हड्डी में फैक्चर हो गया। परिजनों ने जब इसकी शिकायत स्कूल के प्रधानाचार्य से की तो प्रधानाचार्य ने भी पीड़ित छात्र के परिजनों को स्कूल से नाम काटने का डर देकर कॉलेज से भगा दिया। प्रधानाचार्य का कहना है कि कॉलेज में इंटरवल के समय सभी छात्र ग्राउंड में जाकर लंच करते हैं और छात्राएं अपनी अपनी कक्षा में रहती हैं, लेकिन यह छात्र कक्षा में बैठकर ही लंच कर रहा था।

यह भी पढ़ें : पुलिस गई थी इस वारंटी को पकड़ने, तभी मच गया शोर और फिर जो हुआ, देखें वीडियो

जिसको वहां पहुचकर चपरासी ने जाने के लिए बोला जिससे हड़बड़ी में उसका पर बेंच से टकरा गया और उसके पैर में मोच आ गई। परिजन जो फ्रैक्चर की बात कर रहे हैं वह सरासर गलत है क्योंकि हमारा विद्यालय छात्र-छात्राओं का है। इस तरह के जो आरोप लगाए जा रहे हैं वह सरासर गलत है। वहीं इस मामले में हापुड़ के शिक्षा अधिकारी से बात की गई तो उन्होंने ऐसे किसी भी मामले की जानकारी होने से साफ इंकार कर दिया।