scriptयोगी सरकार में सामने आया यह बड़ा घोटाला, दस्तावेज जब्त करने पहुंची एसटीएफ टीम तो अफसरों में मचा हड़कंप | up stf collected documents of ration scam food and supply department | Patrika News

योगी सरकार में सामने आया यह बड़ा घोटाला, दस्तावेज जब्त करने पहुंची एसटीएफ टीम तो अफसरों में मचा हड़कंप

locationगाज़ियाबादPublished: Nov 16, 2018 04:40:54 pm

Submitted by:

Nitin Sharma

कंप्यूटर आॅपरेटर आैर राशन डीलरों के नाम आये थे सामने

news

योगी सरकार में सामने आया यह बड़ा घोटाला, दस्तावेज जब्त करने पहुंची एसटीएफ टीम तो अफसरों में मचा हड़कंप

गाजियाबाद।हाल ही में एक के बाद एक यूपी के 43 जिलों में सामने आए राशन घाेटाले की जांच ने एक बार फिर से तेजी पकड़ ली है।इस मामले में जांच एजेंसी एसटीएफ ने गाजियाबाद जिले के आपूर्ति विभाग से घोटाले से संबंधित दस्तावेज कब्जे में ले लिये है।वहीं टीम दस्तावेजों की जांच शुरू करने के साथ जल्द ही आपूर्ति विभाग में तैनात अधिकारियों आैर कर्मचारियों के बयान दर्ज कर सकती है।सूत्रों की माने तो विभाग के एक अधिकारी ने कब्जे में लिए गए।कुछ दस्तावेजों लखनऊ आॅफिस भेज दिया है।

यह भी पढ़ें

टीचर को एेसा झांसा देकर लिव इन पार्टनर ने छह साल तक किया रेप, मां-बाप ने एेसे दिया साथ

यूपी के इन जिलों में सामने आया था बड़ा घाेटाला

बता दें कि कुछ माह पहले ही प्रदेश के 43 जिलों में राशन का बड़ा घोटाला सामने आया था। इसके मास्टरमाइंड नोएडा आैर गजियाबाद के कंप्यूटर आॅपरेटर थे।जिनकी मदद से अलग अलग जिलों के कर्इ सौ राशन डीलर राशन का घाेटाला कर रहे थे।इस घोटाले के उजागर होते ही इस मामले में हर जिले में एफआईआर दर्ज कराई गई थी।इनमें नोएडा के तीन कंप्यूटर आॅपरेटर समेत कर्इ कोटा डीलर आैर गाजियाबाद आपूर्ति विभाग में तैनात पांच डेटा ऑपरेटर भी शामिल हैं।जिनके खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है।घोटाले के दौरान एक आधार को कई राशन कार्ड से लिंक कर दुकानों से राशन हासिल किया गया।एक आधार को एक ही महीने में अलग-अलग राशन कार्ड से लिंक कर 1625 बार राशन निकासी के लिए इस्तेमाल किया गया था।इसी तरह से कर्इ एेसे आधार कार्ड सामने आये थे। जिन के नाम पर यह सारा खेल हो रहा था।

यह भी पढ़ें

इलाहाबाद के बाद अब योगी सरकार से वेस्ट यूपी के इस जिले का नाम बदलने की उठी मांग, ये हो नया नाम

दस्तावेज एकत्र के बाद जल्द होगे बयान

वहीं एसटीएफ द्वारा घोटाले से संबंधित दस्तावेजों को एकत्र करने के बाद संभावना है कि इसी महीने घोटाले को लेकर सभी विभाग के अधिकारियों के बयान दर्ज किए जाएंगे।इनमें गाजियाबाद के साथ ही अन्य जिलों में आपूर्ति विभाग में तैनात कर्मचारियों आैर आधिकारियों के बयान लिए जाएंगे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो