
पुलिस चौकी के अंदर से दरोगी जी की चोरी हो गई बाइक, लेकिन मामले में कुछ भी बोलने से किया इनकार
गाजियाबाद। जब पुलिसकर्मी ही अपने वाहनों की रक्षा नहीं कर सकते तो आम जनता पुलिस से क्या उम्मीद रख सकेगी। जी हां यह बात सुनकर आपको बड़ा अजीब लग रहा होगा। लेकिन कुछ ऐसा हा मामला सामने आया गाजियाबाद के लोनी कोतवाली इलाके से जहां चौकी इंचार्ज की मोटरसाइकिल पुलिस चौकी के अंदर से ही चोरो ने चुरा ली।
मामला 5 दिन पहले का बताया जा रहा है। जब कस्बा चौकी प्रभारी सुजीत सिंह गस्त पर जाने के लिए तैयार होने लगे तो देखा उनकी बाइक नहीं थी। शुरुआती दौर में उन्हें लगा कि उनका ही कोई साथी उनकी बाइक ले गया है। लेकिन पूछताछ के बाद उन्हें पता चला कि चौकी के अंदर चोरों ने सेंधमारी कर दी है।
उधर पुलिस के आला अधिकारियों ने पुलिस की किरकिरी होने के डर से इस पूरे मामले को दबाते हुए वाहन चोरों की तलाश करने के लिए एक टीम गठित कर दी। लेकिन अभी तक न हीं तो दरोगा जी की मोटरसाइकिल मिली और ना ही वाहन चोरों को गिरफ्तार किया जा सका है।जब पुलिस के आला अधिकारियों से इस बाबत जानकारी ली गई। तो उन्होंने भी दबी जुबान में कहा कि ऐसी बात प्रकाश में तो आ रही है ।लेकिन जांच कराई जा रही है।
Updated on:
21 Dec 2018 03:05 pm
Published on:
21 Dec 2018 02:54 pm
बड़ी खबरें
View Allगाज़ियाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
