
aarushi murder case
गाजियाबाद. आरुषि-हेमराज हत्या कांड में तककरीब चार साल से जेल की सजा काट रहे आरुषि के माता-पिता डॉक्टर राजेश और नूपुर तलवार गाजियाबाद के डासना जेल से रिहा हो गए हैं। आपको बतादें कि गाजियाबाद सीबीआई विशेष अदालतमें 1.30 बजे से इस मामले में कार्यवाही चल रही थी। तकरीबन 4.30 बजे कोर्ट का आर्डर डासना जेले पहुंचा था। सीबीआई विशेष कोर्ट में कोर्ट में नूपुर तलवार के पिता और आरुषि तलवार के नाना वी जी चिटनीस है, राजेश तलवार के बड़े भाई दिनेश तलवार और उनका पारिवारिक मित्र अरुण तलवार दंपत्ति की रिहाई के लिए एक-एक लाख का बॉंड भरा है। इस पूरे मामले में इलाहाबाद हाई कोर्ट में जो वकील तनवीर थे वो भी यहां मौजूद थे।
तलवार दंपत्ति की रिहाई को लेकर सोमवार सुबह से ही तमाम अटकलें लग रही थी। एक तरफ तलवार दंपत्ति की रिहाई के आदेश कोर्ट द्वारा जारी होने थे, वहीं दूसरी तरफ मेरठ में वकीलों पर हुई लाठीचार्ज के विरोध में गाजियाबाद बार एसोसिएशन के सारे वकील भी हड़ताल पर चले गए हैं। जिसके बाद माना जा रहा था कि तलवार दंपत्ति की रिहाई भी टल सकती थी। हालांकि तलवार दंपत्ति के वकील मनोज सिसोदिया ने बताया उन्होंने माननीय हाईकोर्ट के आदेश पर संबंधित दस्तावेज सीबीआई कोर्ट में दाखिल कर दिए हैं। यह अब कोर्ट के ऊपर है कि क्या आदेश पारित करते हैं यदि अभी जल्द नहीं कोर्ट रिहाई के आदेश जारी करता है तो आज तलवार दंपत्ति की देर शाम तक रिहाई संभव है। जिसके बाद कोर्ट में 1.30 बजे से कार्यवाही शुरू हुई।
मामले की गंभीरता को समझते हुए गाजियाबाद पुलिस ने भी तलवार दंपति की सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम कर दिए हैं। गाजियाबाद के एसएसपी हरिनारायण सिंह ने बताया कि माननीय उच्च न्यायालय के आदेश के अनुसार तलवार दंपति की आज ( 16 अक्टूबर 2017) रिहाई होनी है। जिसको मद्देनजर रखते हुए तलवार दंपत्ति की रिहाई के वक्त डासना जेल पर भी भारी फोर्स का इंतजाम किया गया है। उन्होंने बताया कि तलवार दंपत्ति को गाजियाबाद पुलिस डासना जेल से उनके घर तक सुरक्षित पहुंचाएगी।
बतादें कि गाजियाबाद की विशेष सीबीआई अदालत ने तलवार दंपति को आरुषि और हेमराज हत्या का आरोपी मानते हुए उम्रकैद की सजा सुनाई थी। इलाहाबाद हाई कोर्ट ने 12 अक्टूबर को आरुषि हत्याकांड में सजा काट रहे राजेश और नूपुर तलवार को सबूतों के अभाव में रिहा कर दिया।
Updated on:
16 Oct 2017 05:12 pm
Published on:
16 Oct 2017 05:05 pm
बड़ी खबरें
View Allगाज़ियाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
