
गाजियाबाद. भारत की पहली प्राइवेट ट्रेन तेजस एक्सप्रेस (Tejas Express) को आज सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) लखनऊ से हरी झंडी दिखाकर रवाना कर चुके हैं। लखनऊ (Lucknow) से चलकर तेजस एक्सप्रेस दोपहर करीब 3.30 बजे गाजियाबाद (Ghaziabad) रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। बताया जा रहा है कि दिल्ली से लखनऊ जाने वाले यात्री शनिवार से तेजस एक्सप्रेस के सफर का लुत्फ उठा सकते हैं। तेजस एक्सप्रेस में यात्रियों को यूं तो कई फायदे मिलेंगे, लेकिन सबसे बड़ा फायदा ये है कि यात्री ट्रेन के पहुंचने से केवल पांच मिनट पहले टिकट बुक करा सकते हैं।
आईआरसीटीसी के पीआरओ सिद्धार्थ सिंह का कहना है कि दिल्ली से लखनऊ सफर करने वालों के लिए तेजस एक्सप्रेस में ऑनलाइन टिकटों की बुकिंग शुरू हो गई है। शनिवार से तेजस दिल्ली से लखनऊ के लिए निर्धारित समय शाम 4.30 बजे रवाना होगी। शाम को 5 बजकर 10 मिनट पर यह ट्रेन गाजियाबाद पहुंचेगी। इसी तरह गाजियाबाद से चलकर रात 10.45 बजे लखनऊ पहुंचेगी। उन्हाेंने बताया कि तेजस एक्सप्रेस का संचालन मंगलवार को छोड़कर सप्ताह में 6 दिन होगा।
गाजियाबाद से लखनऊ सफर करने वाले यात्रियों के लिए तेजस एक्सप्रेस में ऑनलाइन टिकट बुकिंग शुरू हो चुकी है। इसका सबसे बड़ा फायदा गाजियाबाद से लखनऊ के बीच हर रोज सफर करने वाले करीब एक हजार यात्रियों को मिलेगा। गाजियाबाद के जीआरपी के इंस्पेक्टर अशोक सिसोदिया ने बताया कि तेजस एक्सप्रेस ट्रेन को आज हरी झंडी दिखा दी गई है। गाजियाबाद पहुंचने से पहले रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
ये होगा किराया
तेजस एक्सप्रेस में लखनऊ से दिल्ली तक एसी चेयर कार में सफर करने वाले यात्रियों को 1,125 रुपये का किराया देना होगा। वहीं एग्जिक्युटिव चेयर कार में सफर करने वाले यात्रियों को 2,310 रुपये किराया देना होगा। इसके अलावा दिल्ली से लखनऊ सफर करने वालों को एसी चेयर कार के टिकट के लिए 1,280 रुपये किराया चुकाना होगा। वहीं एग्जिक्युटिव चेयर कार का सफर करने के लिए 2,450 रुपये किराया चुकाना होगा।
तेजस एक्सप्रेस में सफर के सबसे बड़े फायदे
- केवल 5 मिनट पहले टिकटों की बुकिंग
- प्रत्येक यात्री का 25 लाख रुपये का मुफ्त बीमा
- दो महीने पहले करा सकेंगे रिजर्वेशन
- फ्री वाईफाई की सुविधा
- नाश्ते के साथ खाना भी मिलेगा
- टी-कॉफी वेंडिंग मशीन से लैस
- सभी बोगियां सीसीटीवी कैमरों से लैस
- स्मोक व फायर डिटेक्शन सिस्टम
- सेंसर बेस्ड आटोमेटिक दरवाजे
Updated on:
04 Oct 2019 11:59 am
Published on:
04 Oct 2019 11:38 am
बड़ी खबरें
View Allगाज़ियाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
