
प्रशासनिक विंग को भेजे गए इस मेल मेंऑर्डिनेंस फैक्ट्री को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी, जिसके बाद पुलिस और साइबर सेल की टीम घटनास्थल पर पहुंच गई और जांच शुरू कर दी। इस धमकी भरे ईमेल के बाद भी फैक्ट्री प्रबंधन की कोई टिप्पणी सामने नहीं आई है।
ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में बम और गोले जैसे विस्फोटक बनाए जाते हैं, जिससे इस धमकी के बाद सुरक्षा के लिहाज से स्थिति को गंभीर माना जा रहा है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और आगे की कार्रवाई के लिए सभी आवश्यक साक्ष्य इकट्ठा किए जा रहे हैं।
एसीपी मसूरी लिपि नगायच ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि मुरादनगर थाना क्षेत्र स्थित ऑर्डिनेंस फैक्टरी से पुलिस को सूचित किया गया कि उन्हें एक धमकी भरा ईमेल प्राप्त हुआ है। ईमेल में फैक्ट्री को उड़ाने की धमकी दी गई है, जिसके बाद तुरंत पुलिस और साइबर सेल की टीम मामले की जांच में जुट गई है।
उन्होंने आगे बताया कि पुलिस ईमेल के आईपी एड्रेस और अन्य साक्ष्यों की जांच कर रही है, ताकि ईमेल भेजने वाले का पता लगाया जा सके। इसके बाद थाना पुलिस द्वारा तहरीर प्राप्त कर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी। दूसरी तरफ सुरक्षा कारणों से फैक्ट्री परिसर में बाहरी लोगों का प्रवेश रोक दिया गया है।
Updated on:
07 Apr 2025 07:21 pm
Published on:
07 Apr 2025 07:20 pm
बड़ी खबरें
View Allगाज़ियाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
