20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रेमी की हत्या कर सोफे के नीचे शव गाड़ने वाली शातिर प्रेमिका चढ़ी पुलिस के हत्थे

मुरसलीन हत्याकांड में प्रेमिका समेत तीन आरोपी गिरफ्तार।

2 min read
Google source verification
ghaziabad.jpg

गाजियाबाद. मुरादनगर थाना पुलिस ने मुरसलीन हत्याकांड में प्रेमिका समेत तीन आरोपियों को गिरफ़्तार किया है। इनके कब्जे से पुलिस ने मृतक का मोबाइल फोन भी बरामद किया है। पुलिस ने इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस, मैनुअल इंटेलिजेंस, बयान और पूछताछ आदि के आधार पर तीनों की गिरफ़्तारी की है। वहीं इनका एक साथी अभी भी फरार बताया जा रहा हैं, जिसकी तलाश जारी है।

सीओ सदर कमलेश पांडे ने बताया कि पुलिस की पूछताछ में प्रेमिका आयशा ने बताया कि मुरसलीन लगभग 2 वर्ष से उससे प्रेम करता था और उनके बीच संबंध भी थे। आयशा ने बताया कि उसकी शादी उसके परिवार वालों ने कहीं दूसरी जगह तय कर दी थी। इसके बाद आयशा ने मुरसलीन से बात करना बंद कर दिया था और मुरसलीन बार-बार आयशा को फोन करता था। आयशा ने अपने चचेरे भाई जुबेर को बताया और उसने अपने एक अन्य साथी उस्मान को बताया। उन्होंने आयशा से कहा कि मुरसलीन को घर बुलाओ फिर इसको हम सबक सिखाते हैं।

यह भी पढ़ें- मुसलमानों को कई कई बीबियां रखने को हाईकोर्ट में चुनौती, केंद्र और राज्य सरकार को देना है जवाब

इसके बाद आयशा ने 11 अगस्त को मुरसलीन को अपने घर बुलाया तो पीछे-पीछे उस्मान और जुबेर भी आ गए और उन्होंने घर का दरवाजा बंद कर दिया था। आयशा बाहर से देखती रही कि कोई अंदर ना आ जाए। जैसे ही आयशा ने वापस लौट कर देखा तो मुरसलीन के गले में दुपट्टे से फंदा मारकर उसे छत से लटका रखा था। इस दौरान उसकी मौत हो गई थी। आयशा ने बताया कि उस्मान और जुबेर उससे यह कहकर बाहर चले गए कि वह शव को ठिकाने लगाने के लिए किसी वाहन का इंतजाम कर रहे हैं। लेकिन, चहल-पहल होने के कारण आरोपियों को मौका नहीं मिला पाया। इसके बाद उन्होंने घर में ही गड्ढा खोदकर मुरसलीन को जमीन में दबा दिया और उसके ऊपर सोफा रख दिया।

एक गलती से पकड़ी गई शातिर आयशा

वैसे तो आयशा ने काफी शातिराना ढंग से हत्या और शव छुपाने की साजिश रची थी, लेकिन उसकी एक गलती से पुलिस उस तक पहुंच गयी। आयशा ने मुरसलीन की हत्या के बाद उसका सिम कार्ड एक कुल्फी वाले को दे दिया था। मुरसलीन के अचानक गायब होने के बाद पुलिस उसके मोबाइल नंबर की लोकेशन ट्रेस कर पहले कुल्फी वाले तक पहुची और फिर आयशा के घर तक पहुंच गयी। घर से आ रही बदबू से पुलिस मुरसलीन की कमरे में दबाई गई बॉडी तक पहुंच गयी। अब इस हत्याकांड में मुरसलीन की प्रेमिका आयशा और हत्या में शामिल उस्मान धमकी देने के आरोपी आरिफ को गिरफ्तार किया है।

यह भी पढ़ें- हथियारों के बल पर कलेक्शन एजेंट से 15 लाख की लूट, CP ने थाना प्रभारी को किया निलंबित