
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड यानी सेंट्रल पोल्लुशन कंट्रोल बोर्ड के रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली 2022 में भारत में सबसे प्रदूषित शहर था। यहां का पीएम 2.5 दर्ज किया गया जो की सेफ लिमिट लेवल से भी दोगुना है। ये रिपोर्ट कल यानी 11 जनवरी को जारी की गई थी। इसके अनुसार टॉप 10 की सूची में उत्तर प्रदेश के तीन शहर शामिल हैं।
सबसे प्रदूषित शहरों में दिल्ली 99.71 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर के साथ पहले स्थान पर, हरियाणा का फरीदाबाद 95.64 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर के साथ दूसरे स्थान पर और उत्तर प्रदेश का गाजियाबाद 91.25 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर के साथ तीसरे स्थान पर है। इसका मतलब है कि शहरों की एयर क्वालिटी का लेवल बहुत खराब श्रेणी में पहुंच चुका है।
गाजियाबाद, नोएडा और मेरठ प्रदूषित शहरों की सूची में शामिल
गाजियाबाद देश में तीसरा सबसे ज्यादा प्रदूषित शहर रहा। यहां का AQI 346 दर्ज किया गया है। भारत के प्रदूषित शहरों में छठे स्थान पर नोएडा है जिसका AQI 300 दर्ज किया गया। सूची में सातवें स्थान पर मेरठ है जिसका AQI 272 रहा। आपको बता दें कि AQI मान जितना ज्यादा होगा, हवा उतनी ही अधिक प्रदूषित होगी।
एयर क्वालिटी इंडेक्स के मानक
एयर क्वालिटी इंडेक्स AQI को 0-50 के बीच ‘बेहतर’, 51-100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘सामान्य’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ माना जाता है। वहीं, हवा में पीएम 10 का स्तर 100 और पीएम 2.5 का स्तर सामान्य 60 माइक्रो ग्राम प्रति घनमीटर होना चाहिए।
देश के 10 सबसे प्रदूषित शहरों की सूची
दिल्ली
फरीदाबाद
गाजियाबाद
पटना
मुजफ्फरपुर
नोएडा
मेरठ
गोविंदगढ
गया
जोधपुर
Published on:
11 Jan 2023 11:45 am
बड़ी खबरें
View Allगाज़ियाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
