
गाजियाबाद। ड्राइविंग लाइसेंस (Driving Licence) बनवाने को लेकर अक्सर लोगों में असमंजस की स्थिति नजर आती है। यही कारण है कि आरटीओ कार्यालयों में दलालों की भरपुर संख्या देखने को मिल जाएगी। जो मोटा कमीशन लेकर लोगों के ड्राइविंग लाइसेंस (Driving Licence In UP) बनवाने व अन्य काम कराते हैं।
वहीं केंद्र सरकार द्वारा एक सितंबर से नया मोटर व्हीकल एक्ट लागू किए जाने के बाद ड्राविंग लाइसेंस बनवाने वालों की संख्या में इजाफा हुआ है। जिसके चलते आरटीओ कार्यालय में लंबी कतार नजर आने लगी है। इस सबके बीच ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी आई है। जिससे भारी संख्या में लोगों को राहत मिलने वाली है।
दरअसल, जनपद में स्थित आरटीओ कार्यालय में पहले ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए काउंटर सुबह 10:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक ही खुलता था। लेकिन आवेदनों की तादाद बढ़ती देख यह काउंटर सुबह 9:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक खुला रहेगा। जिससे कि लोगों को राहत मिल सके।
इस बारे में एआरटीओ विश्व प्रताप सिंह ने बताया कि हमारे यहां प्रतिदिन हजारों की संख्या में आवेदन आ रहे हैं। ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने की प्रक्रिया अब ऑनलाइन होती है। लोग ऑनलाइन भी आवेदन कर सकते हैं। वहीं कार्यालय में आकर डीएल बनवाने वाले लोगों की संख्या को देखते हुए कांउंटर की समय सीमा बढ़ा दी गई है। यह काउंटर सुबह 9:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक खुला रहेगा।
Updated on:
13 Sept 2019 07:38 pm
Published on:
13 Sept 2019 07:35 pm
बड़ी खबरें
View Allगाज़ियाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
