1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गाजियाबाद में सीएम योगी के प्रोग्राम के लिए जारी हुई ट्रैफिक एडवाइजरी, इन वाहनों की आवाजाही पर रहेगी रोक

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को गाजियाबाद दौरे पर आएंगे। सीएम योगी कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे। इसी को देखते हुए पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी कर दी है।

2 min read
Google source verification
Ghaziabad Police Commissionerate issued Traffic advisory for CM's program

Ghaziabad News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 18 सितंबर को गाजियाबाद के रामलीला ग्राउंड पहुंच रहे हैं। यहां वह रोजगार मेला में पहुंचेंगे और युवाओं को सर्टिफिकेट बाटेंगे। उनके इस कार्यक्रम को देखते हुए पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी कर दी है और लोगों से अपील की है कि ट्रैफिक समस्या से बचने के लिए वैकल्पिक मार्गों का चयन करें।

पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद के ट्रैफिक विभाग द्वारा जारी की गई एडवाइजरी के मुताबिक 18 सितंबर को रामलीला मैदान, घण्टाघर में आयोजित होने वाले रोजगार मेला, टैबलेटऔर स्मार्टफोन वितरण तथा ऋण मेला कार्यक्रम के मद्देनजर पुराने जीटी रोड पर यातायात डायवर्जन लागू किया जा रहा है। ये डायवर्जन सुबह 7 बजे से कार्यक्रम की समाप्ति तक लागू रहेगा।

जिसमें शहीद स्थल मेट्रो स्टेशन (नया बस अडडा) से चौधरी मोड़ तक सभी ई-रिक्शा और ऑटो रिक्शा का परिचालन पूरी तरह प्रतिबन्धित रहेगा। सभी प्रकार के भारी, मध्यम और हल्के मालवाहक वाहनों एवं बसों का आवागमन पुराना जीटी रोड पर पूरी तरह से प्रतिबन्धित रहेगा। सीमापुरी से आने वाले और लाल कुआं से होकर बुलन्दशहर आदि स्थानों को जाने वाले वाहन मोहन नगर से लिंक रोड का प्रयोग कर यूपी गेट होते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-9 और दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस-वे का प्रयोग कर अपने गंतव्य को जायेंगे।

शहीद स्थल मेट्रो स्टेशन से लालकुआं जाने के लिए इस मार्ग का करें प्रयोग

इसी कड़ी में कार्यक्रम के दौरान विजयनगर और लाल कुआं की ओर से आने वाले सभी वाहन, जो हापुड़ तिराहा की ओर जाना चाहते हैं, चौधरी मोड़ से अम्बेडकर रोड होते हुए पुराना बस अड्डा होकर सेठ मुकुन्द लाल चौराहा होते हुए हापुड़ तिराहा की ओर जायेंगे। कार्यक्रम के दौरान शहीद स्थल मेट्रो स्टेशन (नया बस अड्डा) की ओर से आने वाले सभी वाहन जिन्हें विजयनगर और लाल कुआं की ओर जाना है। ये सभी वाहन हापुड़ तिराहा से पुराना बस अड्डा होते हुए अम्बेडकर रोड से चौधरी मोड़ होते विजयनगर और लाल कुआं की ओर जायेंगे।

यह भी पढ़ें:नोएडा में पुलिसकर्मी भी नहीं सुरक्षित, चार युवकों ने पीआरवी में तैनात एक कांस्टेबल की पिटाई

लाभार्थी को लैपटॉप वितरण करेंगे सीएम योगी

इस कार्यक्रम में टेबलेट वितरण के समस्त लाभार्थी एवं जन सभा में सम्मिलित होने वाले समस्त अतिथि गण चौधरी मोड़ पर आयेंगे और पहले से निर्धारित किये गये पार्किंग स्थलों पर वाहन पार्क कर कार्यक्रम स्थल को जायेंगे। इस कार्यक्रम में रोजगार मेला या ऋण मेला में आने वाले समस्त प्रतिभागी चौधरी मोड़ पर आकर पहले से ही तय निर्धारित किये गये पार्किंग स्थलों पर वाहन पार्क करेंगे। इसके बाद रमते राम रोड होकर रामलीला मैदान के जानकी द्वार और हनुमान द्वार से परिसर में प्रवेश करेंगे।