29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लाल किले पर 15 अगस्त को हाेने वाले कार्यक्रम को लेकर ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले पर होने वाले रिहर्सल और मुख्य कार्यक्रम को लेकर ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

less than 1 minute read
Google source verification
traffic police,

Traffic Rules-अब यातायात विभाग के नये नियम, अब देना होंगे 5000 रुपए

सहारनपुर ( ghazibad news) दिल्ली लाल किले ( red fort delhi ) होने वाले फुल ड्रेस रिहर्सल और मुख्य कार्यक्रम को लेकर गाजियाबाद यातायात पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है। गाजियाबाद ट्रैफिक पुलिस ने कहा है कि गाजियाबाद की सीमा से दिल्ली में भारी वाहन को प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा केवल हल्के वाहन पूर्व की भांति आवाजाही कर सकेंगे

यह भी पढ़ें: खुशखबरी: अब गाजियाबाद के लाेगाें काे पीने के लिए मिलेगा गंगाजल

यातायात पुलिस अधीक्षक रामानंद कुशवाहा ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लाल किले पर होने वाले कार्यक्रम के लिए बृहस्पतिवार को फुल ड्रेस रिहर्सल होना है। इसके लिए एडवाइजरी जारी की गई है ताकि किसी को इसी तरह की परेशानी न झेलनी पड़े। बुधवार रात 12:00 बजे से बृहस्पतिवार सुबह 11:00 बजे तक गाजियाबाद की सीमा से दिल्ली में भारी वाहनों को नहीं जाने दिया जाएगा। शनिवार को मुख्य कार्यक्रम है। इस कारण से शुक्रवार रात 11:00 बजे से शनिवार सुबह 11:00 बजे तक दिल्ली में भारी वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध रहेगा। उन्होंने बताया कि यूपी गेट से दिल्ली जाने वाले भारी वाहनों को मोहन नगर की ओर डायवर्ट किया जाएगा। इसी के साथ सीमापुरी अप्सरा बॉर्डर से दिल्ली जाने वाले भारी वाहनों को मोहन नगर से ही डायवर्ट कर दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें: खुशखबरी: अब गाजियाबाद के लाेगाें काे पीने के लिए मिलेगा गंगाजल

इसके अलावा भोपुरा सीमा से दिल्ली जाने वाले भारी वाहनों को तिराहे से डायवर्ट किया जाएगा और लोनी से दिल्ली जाने वाले भारी वाहनों को बागपत जो डायवर्ट किया जाएगा।उन्होंने बताया कि यह एडवाइजरी इसलिए जारी की गई है ताकि दिल्ली जाने वाले भारी वाहन चालकों को किसी तरह की कोई परेशानी ना हो। इसके लिए यातायात पुलिस भी जगह-जगह तैनात रहेगी और इसके लिए उन्हें लगातार गाइड किया जाएगा।