
Traffic Rules-अब यातायात विभाग के नये नियम, अब देना होंगे 5000 रुपए
सहारनपुर ( ghazibad news) दिल्ली लाल किले ( red fort delhi ) होने वाले फुल ड्रेस रिहर्सल और मुख्य कार्यक्रम को लेकर गाजियाबाद यातायात पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है। गाजियाबाद ट्रैफिक पुलिस ने कहा है कि गाजियाबाद की सीमा से दिल्ली में भारी वाहन को प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा केवल हल्के वाहन पूर्व की भांति आवाजाही कर सकेंगे
यातायात पुलिस अधीक्षक रामानंद कुशवाहा ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लाल किले पर होने वाले कार्यक्रम के लिए बृहस्पतिवार को फुल ड्रेस रिहर्सल होना है। इसके लिए एडवाइजरी जारी की गई है ताकि किसी को इसी तरह की परेशानी न झेलनी पड़े। बुधवार रात 12:00 बजे से बृहस्पतिवार सुबह 11:00 बजे तक गाजियाबाद की सीमा से दिल्ली में भारी वाहनों को नहीं जाने दिया जाएगा। शनिवार को मुख्य कार्यक्रम है। इस कारण से शुक्रवार रात 11:00 बजे से शनिवार सुबह 11:00 बजे तक दिल्ली में भारी वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध रहेगा। उन्होंने बताया कि यूपी गेट से दिल्ली जाने वाले भारी वाहनों को मोहन नगर की ओर डायवर्ट किया जाएगा। इसी के साथ सीमापुरी अप्सरा बॉर्डर से दिल्ली जाने वाले भारी वाहनों को मोहन नगर से ही डायवर्ट कर दिया जाएगा।
इसके अलावा भोपुरा सीमा से दिल्ली जाने वाले भारी वाहनों को तिराहे से डायवर्ट किया जाएगा और लोनी से दिल्ली जाने वाले भारी वाहनों को बागपत जो डायवर्ट किया जाएगा।उन्होंने बताया कि यह एडवाइजरी इसलिए जारी की गई है ताकि दिल्ली जाने वाले भारी वाहन चालकों को किसी तरह की कोई परेशानी ना हो। इसके लिए यातायात पुलिस भी जगह-जगह तैनात रहेगी और इसके लिए उन्हें लगातार गाइड किया जाएगा।
Updated on:
11 Aug 2020 05:45 pm
Published on:
11 Aug 2020 05:41 pm
बड़ी खबरें
View Allगाज़ियाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
