
jabalpur railway station, dispute in husband and wife, mobile snatched, Wife attempt to suicide, tried suicide
गाजियाबाद। अगर आप 18 से 21 जुलाई 2019 के बीच दिल्ली-हावड़ा लाइन पर सफर करने की योजना बना रहे हैं तो पहले ट्रेन शेड्यूल (Train Schedule) देख लें। नई दिल्ली और तिलक ब्रिज स्टेशन के बीच चल रहे इंटरलाकिंग कार्य की वजह से रेलवे ट्रैफिक बाधित रहेगा। इससे कई ट्रेनें कैंसल (Train Cancelled) रहेंगी जबकि कई ट्रेनों को रूट बदला जाएगा।
नई दिल्ली और तिलक ब्रिज स्टेशन के बीच चल रहा है काम
दरअसल, नई दिल्ली और तिलक ब्रिज स्टेशन के बीच में दो रेलवे लाइनों को जोड़ने का काम चल रहा है। इस वजह से कुछ दिन दिल्ली-हावड़ा लाइन पर सफर करने वाले यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। यह दिक्कत कुछ दिन तक झेलनी पड़ेगी। इंटरलॉकिंग काम के चलते 18 जुलाई 2019 (गुरुवार) से दिल्ली और गाजियाबाद से सफर करने वाले यात्रियों को दिक्कत होगी। 18 जुलाई से ट्रेनों का शेड्यूल प्रभावित होगा। 21 जुलाई 2019 (रविवार) तक दिल्ली-हावड़ा रूट पर रेलवे ट्रैफिक बाधित रहेगा।
ये ट्रेनें रहेंगी कैसल (Train Cancelled)
- Gomati Express (12420)
- Padmavat Express (14208)
- Uttranchal Express (19565)
- Bareilly Intercity Express (14316)
इनके अलावा दादरी, गाजियाबाद से नई दिल्ली, पलवल और शकूरबस्ती जाने वाली कई ईएमयू भी रद्द रहेंगी।
इन ट्रेनों का बदलेगा रूट (Train Route Diverted)
- नई दिल्ली-देहरादून जनशताब्दी एक्सप्रेस (12055/New Delhi - Dehradun Jan Shatabdi Express) 19 जुलाई को दिल्ली जंक्शन के रास्ते चलेगी।
- नई दिल्ली-राजगीर श्रमजीवी एक्सप्रेस (12392/Shramjeevi SF Express) 19 से 21 जुलाई 2019 तक दिल्ली जंक्शन के रास्ते चलेगी।
- मंडुआडीह-नई दिल्ली एक्सप्रेस (12581/Manduadih - New Delhi i SF Express) 19 व 20 जुलाई को नई दिल्ली से दिल्ली जंक्शन होते हुए साहिबाबाद पहुंचेगी।
- नई दिल्ली-वाराणसी काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस (14258/Kashi Vishwanath Express) 19 से 21 जुलाई तक दिल्ली जंक्शन के रास्ते चलेगी।
इनके अलावा कई पलवल-गाजियाबाद ईएमयू (64051), गाजियाबाद-पलवल, दनकौर-नई दिल्ली-शकूरबस्ती, टूंडला-नई दिल्ली-पलवल, हजरत निजामुद्दीन-गाजियाबाद ईएमयू, पानीपत-नई दिल्ली-गाजियाबाद ईएमयू, कोसीकलां-गाजियाबाद और मथुरा-गाजियाबाद ईएमयू ट्रेनों का रूट डायवर्ट किया गया है।
Published on:
15 Jul 2019 12:33 pm
बड़ी खबरें
View Allगाज़ियाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
