13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डासना मंदिर पर हमला करने वाले दो गिरफ्तार, अब तक 27 आरोपी अरेस्ट

Ghaziabad News: पुलिस ने शुक्रवार को मैनुअल इनपुट व सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मोमिन और वाहिद को गिरफ्तार किया। इस मामले में अब तक 27 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

2 min read
Google source verification
UP Crime, Crime, UP News, UP Police,

गाजियाबाद की थाना वेव सिटी पुलिस ने बीते दिनों डासना मंदिर पर हुए हमले के मामले में दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनकी गिरफ्तारी सीसीटीवी फुटेज और अन्य वीडियो के माध्यम से पहचान कर की गई है। इस मामले में अब तक पुलिस 27 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है।

नारेबाजी और सरकारी कार्य में बाधा का आरोप

पुलिस ने बताया है कि थाना वेव सिटी पुलिस ने विशेष समुदाय के व्यक्तियों द्वारा नारेबाजी कर सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने वाले वांछित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। 4 अक्टूबर को थाना वेव सिटी पुलिस टीम ने सैकड़ों अज्ञात व्यक्तियों द्वारा जमा होकर डासना देवी मंद‍िर के सामने नारेबाजी व सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाई गई थी। इनके खिलाफ थाना वेव सिटी में मामला दर्ज किया गया था।

ऐसे हुई आरोपियों की शिनाख्त

पुलिस ने बताया है कि शुक्रवार को थाना वेव सिटी पुलिस टीम ने मैनुअल इनपुट व सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मोमिन और वाहिद को गिरफ्तार किया। इस मामले में अब तक 27 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

जानें पूरा मामला

पुलिस पूछताछ में दोनों ने बताया है कि इनके पैगंबर पर दूसरे समुदाय के व्यक्तियों ने आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। इससे इनकी धार्मिक भावना को ठेस पहुंची थी। इसके कारण इन लोगों ने रोष में आकर इकट्ठा होकर नारेबाजी शुरू कर दिया था। पुलिस द्वारा समझाने और रोकने के बावजूद भी ये नहीं माने।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में अगले माह लागू हो जाएगा UCC, बदल जाएंगे ये नियम, सीएम को सौंपी रिपोर्ट

पुलिस के खिलाफ हो रहा था प्रदर्शन

गौरतलब है कि इस हंगामे के बाद से ही पुलिस ने डासना मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद को हिरासत में ले लिया था। इसके बाद से यति नरसिंहानंद के समर्थक भी लगातार पुलिस के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते नजर आ रहे थे।


बड़ी खबरें

View All

गाज़ियाबाद

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग