26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दिन निकलते ही गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजा यूपी, पुलिस ने एक गोली से 2 कुख्यातों को किया पस्त, देखें वीडियो-

एनकाउंटर में एक बदमाश और एक पुलिसकर्मी को लगी गोली

2 min read
Google source verification
Ghaziabad

दिन निकलते ही गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजा यूपी, पुलिस ने एक गोली से 2 कुख्यातों को किया पस्त

गाजियाबाद. दिल्ली से सटे गाजियाबाद के घंटाघर कोतवाली क्षेत्र में शनिवार सुबह पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। दोनों तरफ से हुई फायरिंग में संजू नाम के बदमाश को गोली लगी है। साथ ही पुलिस का एक जवान भी घायल हुआ है। पुलिस ने 2 बदमाशों के कब्जे से दो पिस्टल, एक लूटा हुआ मोबाइल और सोने की चेन के अलावा एक चोरी की मोटरसाइकिल भी बरामद की है। बदमाशों की फायरिंग में एक पुलिसकर्मी को भी गोली लगी है। दोनों को ही अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जज के सामने कठघरे से ऐसे भागा हत्या का आरोपी, देखते रह गए दरोगा और पुलिसकर्मी

पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है। बदमाशों की पहचान मथुरा निवासी संजू और बागपत निवासी रशीद के रूप में हुई है। उन पर आरोप है कि वह ट्रेन में चोरी और लूटपाट की घटनाओं को अंजाम दिया करते थे और उनके खिलाफ विभिन्न थानों में कई आपराधिक मामले भी दर्ज हैं। इस पूरे मामले में एसपी सिटी श्लोक कुमार ने बताया कि अपराधों पर नियंत्रण करने के उद्देश्य से पुलिस द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। जिसके चलते कोतवाली पुलिस देर रात से ही सघन चेकिंग अभियान चलाए हुई थी।

यूपी में शुरू हुआ मुसलमानों का पवित्र इज्तिमा, 10 लाख से ज्यादा मुसलमानों का लगा हुजूम, देखें वीडियो-

शनिवार सुबह करीब 6 बजे माल गोदाम के पास एक बाइक पर सवार दो लोग आते दिखाई दिए। जिन्हें पुलिस ने रुकने का इशारा किया, लेकिन उन्होंने वहां से भागना शुरू कर दिया। इसके बाद पुलिस ने इनका पीछा किया तो इन्होंने सीधा पुलिस पार्टी पर फायर झोंक दिया। इस दौरान एक सिपाही को भी गोली लगी है। उधर पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश को गोली लगी। इसके बाद पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया। शुरुआती जानकारी के मुताबिक यह दोनों शातिर किस्म के अपराधी हैं। अभी अपराधियों का इतिहास खंगाला जा रहा है।

गाजियाबाद: राजनगर एक्सटेंशन में सड़क पर चलती गाड़ी बनी आग का गोला, देखें वीडियो-