9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मजाक-मजाक में दोस्तों ने साथी के संग कर दिया एेसा कांड आैर फिर…

अचानक ही दोस्तों की मुरादनगर में हो गर्इ थी मुलाकात

2 min read
Google source verification
ghaziabad news

गाजियाबाद ।अक्सर दोस्तों के एकत्र होने पर हंसी मजाक आैर एक दूसरे के साथ छेड़छाड़ आम बात है। लेकिन दिल्ली से सटे गाजियाबाद में दोस्तों ने मजाक मजाक में ही साथी संग एेसा काम कर दिया। जिसे जानकर हर कोर्इ दंग रह गया। दरअसल दो दोस्तों ने साथी का मजाक बर्दाशत न होने पर उसकी हत्या कर दी। वहीं आरोपी इसके बाद मौके से फरार हो गये। अब पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

यह भी पढ़ें-तूफान का कहर: किसान पर मौत बनकर गिरी बिजली आैर...

खाली प्लाॅट में मिली थी लाश

गाजियाबाद के मुरादनगर इलाके में बीती 5 मई को सचिन नाम के युवक की लाश एक खाली प्लॉट पर मिली थी। सचिन की दिमागी हालत ज्यादा ठीक नहीं रहती थी। सचिन का दिमाग उसकी उम्र के हिसाब कहीं कम 6 साल के बच्चे जैसा था। इलाके के रहने वाले सौरव और विपिन दोस्ती में उसे हमेशा छेड़ा करते थे। और उसका मजाक उड़ाया करते थे। बताया जा रहा है कि 4 मई की रात को सौरव और विपिन मुरादनगर इलाके से जा रहे थे। और उसी दौरान उन्होंने सचिन को देखा। और उससे मजाक करने लगे।

यह भी पढ़ें-इस भाजपा प्रत्याशी ने गठबंधन पर दिया यह बड़ा बयान

मजाक बढ़ने पर कर दिया ये काम

तीनों के बीच मजाक इतना बढ़ गया कि आपने बचकाना ही अंदाज में सचिन ने दोनों का विरोध कर दिया। लेकिन मासूम दिमाग वाले सचिन को नहीं पता था कि विपिन और सौरव को इतना गुस्सा आ जाएगा, कि वह उसकी हत्या कर देंगे। पुलिस की मानें तो सौरव और विपिन ने उसी समय सचिन को इतना पीटा कि उसकी मौत हो गई। इसके बाद खाली प्लॉट में उसकी लाश को ठिकाने लगा कर आरोपी फरार हो गए थे। पुलिस ने सौरव और विपिन को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।


बड़ी खबरें

View All

गाज़ियाबाद

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग