12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दो युवकों ने थाने में बोल दिया पुलिसकर्मियों पर हमला, दरोगा का किया ये हाल

गाजियाबाद में दो युवकों ने थाने में ही पुलिसकर्मियों से की हाथापाई, दरोगा की वर्दी फाड़ी

2 min read
Google source verification
Ghaziabad

दो युवकों ने थाने में बोल दिया पुलिसकर्मियों पर हमला, दरोगा का किया ये हाल

गाजियाबाद. दिल्ली से सटे गाजियाबाद के लोनी इलाके में एक ऐसा मामला सामने आया है। जहां नशे में धुत दो युवकों ने थाने के अंदर ही पुलिसकर्मियों पर हमला बोल दिया। इतना ही नहीं युवकों ने थाने में मौजूद दरोगा की वर्दी भी फाड़ दी। इसके बाद बाद दोनों युवकों के खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालने के आरोप में केस दर्ज कर सलाखों के पीछे भेज दिया गया है। दोनों युवकों को एक ऑटो चालक के साथ मारपीट किए जाने के मामले में थाने लाया गया था। जिसके बाद उन्होंने ऑटो चालक के साथ-साथ पुलिसकर्मियों के साथ हुई गाली गलौच और मारपीट शुरू कर दी।

#MeToo अभियान में अब फंसा ये सीनियर प्रोड्यूसर, 11 युवतियों के यौन उत्पीड़न का लगा आरोप

दरअसल, लोनी थाना क्षेत्र अंतर्गत नशे में धुत दो युवक एक ऑटो चालक के साथ पैसे के लेन-देन को लेकर मारपीट कर रहे थे। इसी बीच मौके पर पहुंची पुलिस नशे में धुत दोनों युवकों को पकड़कर थाने ले आई। बताया जा रहा है कि दोनों युवकों ने थाने में भी अपनी दबंगई दिखाते हुए पुलिसकर्मियों के साथ गाली-गलौच के साथ मारपीट शुरू कर दी। इतना ही नहीं उन्होंने थाने में मौजूद एक दरोगा की वर्दी भी फाड़ दी और नशे में धुत दोनों युवकों ने थाने में जमकर उत्पात मचाया। वे नशे में इस कदर चूर थे कि पुलिसकर्मियों को भी नहीं बख्शा। पुलिस ने दोनों युवकों पर सरकारी कार्य में बाधा डालने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर सलाखों के पीछे भेज दिया है।

एनडी तिवारी को यूपी के इस शहर से था बेहद लगाव, इसलिए की थी ये बड़ी घोषणा

इस पूरे मामले में एसपी देहात अरविंद कुमार मौर्य ने बताया कि लोनी थाना क्षेत्र अंतर्गत दो युवक नशे की हालत में थे और दोनों ही एक ऑटो चालक के साथ पैसे को लेकर मारपीट कर रहे थे। अचानक ही मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने उन्हें समझाने का प्रयास किया तो उन्होंने पुलिसकर्मियों के साथ भी अभद्रता की। जिसके बाद पुलिसकर्मी उन्हें थाने ले आए जैसे ही दोनों को थाने के अंदर बैठाया गया तो उन्होंने थाने पर मौजूद पुलिसकर्मियों के साथ भी गाली-गलौच के साथ हाथापाई शुरू कर दी। उन्होंने बताया कि दोनों युवकों के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने का मामला दर्ज करते हुए कानूनी कार्रवाई की गई है।

मुज़फ्फरनगर पुलिस ने मुठभेड़ के बाद अंतर्राज्यीय बाईक चोर गैंग के 7 सदस्यों को किया गिरफ्तार, देखें वीडियो-


बड़ी खबरें

View All

गाज़ियाबाद

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग