
UP Heavy Rain Alert:दिल्ली- एनसीआरमें बारिश के चलते मौसम सुहाना बना हुआ है। प्रदेश के अधिकतर जिलों में दो दिन से कभी रुककर तो कभी झमाझम बारिश देखने को मिल रही है। रविवार शाम को मौसम विभाग की ओर से जारी बुलेटिन मुताबिक अभी 16 17 और 18 सितंबर तक प्रदेश में झमाझम बारिश देखने को मिलेगी। इस दौरान बिजली गिरने की चेतावनी जारी की है।
कृषि वैज्ञानियों की मानें तो भारी बारिश धान की फसल के लिए फायदेमंद है। इससे धान की अच्छी पैदावार होगी और उत्पादन लागत में कमी आएगी।
बांग्लादेश के ऊपर बना डिप्रेशन रविवार को पश्चिम उत्तर-पश्चिम दिशा में आगे बढ़ गया है। यह एक गहरे डिप्रेशन में तब्दील हो गया है। बांग्लादेश और उससे सटे पश्चिम बंगाल के पास अक्षांश 22.9 डिग्री उत्तर तथा देशांतर 89.2 डिग्री पूर्व के पास केंद्रित है। इसके पश्चिम उत्तर-पश्चिम दिशा में आगे बढ़ने तथा 15 सितंबर की शाम तक गहरे दबाव के रूप में अपनी तीव्रता बनाए रखने की उम्मीद है। इसके बाद यह अगले 48 घंटों के दौरान एक दबाव के रूप में पश्चिम बंगाल के गंगा के मैदानी इलाकों और झारखंड को पार करेगा।
मानसून की द्रोणिका अब गंगानगर, हिसार, दिल्ली, बरेली, बहराइच, पटना, बांकुरा, गहरे दबाव के केंद्र से होकर दक्षिण-पूर्व दिशा में पूर्वी मध्य बंगाल की खाड़ी तक जाती है। सौराष्ट्र और उसके आस- पास के क्षेत्रों में समुद्र तल से 3.1 किमी ऊपर एक चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है।
उत्तर- पश्चिम उत्तर प्रदेश और उससे सटे उत्तराखंड पर बना निम्न दबाव क्षेत्र कम चिह्नित हो गया है। पश्चिमी विक्षोभ को मध्य क्षोभमंडलीय पश्चिमी हवाओं में एक गर्त के रूप में देखा जाता है, जिसकी धुरी समुद्र तल से 5.8 किमी ऊपर है और यह लगभग 68° पूर्व में अक्षांश 32° उत्तर के उत्तर में देशांतर पर चल रही है।
मौसम विभाग के मुताबिक, नोएडा, गाजियाबाद, आगरा, फतेहपुर, कन्नौज, ललितपुर, बुलन्दशहर, इटावा, मुरादाबाद, बरेली में भारी बारिश की संभावना है। इसके अलावा श्रावस्ती, बलिया, बहराइच, आजमगढ़, गाजीपुर, वाराणसी, सोनभद्र में हल्की बारिश के साथ भारी बारिश होने की संभावना है।
Published on:
15 Sept 2024 08:33 pm
बड़ी खबरें
View Allगाज़ियाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
