
girl baby thrown to die, UP Police javan adopts
गाज़ियाबाद. नवरात्र के जिस दिन पूरा हिन्दुस्तान मां सिद्धिदात्री की पूजा कर उनसे आशीर्वाद पाने की कोशिश कर रहा था, उसी दिन एक मां-बाप ने अपनी नवजात कन्या को मरने के लिए सड़क किनारे फेंक दिया. इतने व्यस्त रास्ते से हर मिनट में अनेक लोग गुजरते हैं. लेकिन इसे समाज की संवेदनहीनता की हद कहिये कि किसी ने भी उस बच्ची को उठाने-बचाने की कोशिश नहीं की. इसे कन्या की किस्मत ही कहिये कि किसी की नज़र उस पर पड़ी और उसने पुलिस को फोन कर इसकी सूचना दे दी. इसके बाद पुलिस के ही एक सिपाही शिवकुमार ने इस कन्या को गोद लेकर इंसानियत की एक अनोखी मिसाल कायम की.
ग़ाज़ियाबाद में सिपाही शिवकुमार की खूब चर्चा हो रही है.
क्या हुआ
जानकारी के मुताबिक़ दिल्ली मेरठ हाईवे स्थित मोरटा गांव के पास सड़क के किनारे शुक्रवार को एक नवजात कन्या किलकारी मार रही थी। रात तीन बजे से नवजात की किलकारी सुनकर राहगीर गुजरते रहे। लेकिन किसी ने भी बच्ची को उठाने या पुलिस को फोन करने की जहमत नहीं उठाई। सुबह होने तक नवजात की तबीयत और बिगड़ गई और वह मरणासन्न हालत में हो गई। तब किसी राहगीर ने स्थानीय पुलिस चौकी पर इसके बारे में जानकारी दी.
चौकी पर शिवकुमार नाम का सिपाही मौजूद था। सिपाही ने मौके पर पहुंचकर नवजात बच्ची को गोद में उठा लिया और थानाध्यक्ष मुरादनगर रणवीर सिंह को फोन पर मामले से अवगत कराया। इस समय बच्ची की हालत ज्यादा नाजुक हो चुकी थी।
बेटी को IPS बनाऊंगा
थानाध्यक्ष रणवीर सिंह ने तत्काल प्रभाव से सबसे पहले उसे अस्पताल में भर्ती कराने के निर्देश दिए। इसके बाद पुलिस ने नवजात को आईटीएस अस्पताल में भर्ती कराया। यहां डॉटरों ने उसे अन्य अस्पताल को रेफर कर दिया। अब नवजात कन्या की हालत में सुधार बताया जा रहा है। बहराल भले ही इस नवजात को किसी ने मरने के लिए डाल दिया हो लेकिन सिपाही शिवकुमार इस बच्चे की देखभाल में इस तरह से लगा हुआ है मानो वह उसकी सगी बच्ची हो और शिव कुमार का कहना है कि वह इस बच्ची का लालन-पालन अपने बच्चे की तरह ही करेगा और इसे पढ़ालिखा कर एक दिन IPS अधिकारी बना कर ही दम लेगा। शिव कुमार का कहना है इन नवरात्रों में मां दुर्गा ने मुझे साक्षात लक्ष्मी दी है।
उधर अन्य पुलिसकर्मी व शिवकुमार के साथी शिवकुमार की सोच पर उसे सैल्यूट करते हैं।
Updated on:
29 Sept 2017 07:37 pm
Published on:
29 Sept 2017 07:04 pm
बड़ी खबरें
View Allगाज़ियाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
