6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस जिले में चला राज्य सूचना आयोग का डंडा, इन बड़े अधिकारियों पर हो सकती है कार्रवाई

आरटीआई केे तहत मांगी गई जानकारी न देने पर  राज्य सूचना आयोग अब इन प्रशासनिक अधिकारियों पर कार्रवाई की तैयारी में है।

2 min read
Google source verification
RTI

गाजियाबाद। सरकारी विभागों में फैले व्यापक भ्रष्टाचार को छुपाने के लिए सूचना अधिकार (आरटीआई) के तहत जानकारी न दिए जाने वाले अधिकारियों को लेकर अब राज्य सूचना आयोग सख्त हो गया है। ऐसे अधिकारियों पर नकेल कसने के लिए प्रमुख सचिव की तरफ से लेटर जारी किय़ा गया है। इसमें गाजियाबाद के कई अधिकारी भी शामिल हैं। जिन्होंने आरटीआई के तहत मांगी गई जानकारी का जबाव नहीं दिया। अब इन सभी के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की तैयारी है।

यह भी पढ़ें-ट्रौला ने एंबुलेंस को टक्कर मारने के बाद घसीटा, लगी आग, तीन की मौत, दो घायल-देखें वीडियो

इन अधिकारिय़ों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की तैयारी
इनमें पीसीएस अफसर विशाल सिंह, बसंतलाल, डीपीआरओ वीरेन्द्र के अलावा एएसपी अरविन्द पाण्डेय मुख्य रूप से शामिल हैं। यहां तैनात रहे सिटी मजिस्ट्रेट दीपेन्द्र चौधरी और सहायक निदेशक सूचना नवलकान्त तिवारी भी लपेटे में आ रहे हैं।

यह भी पढ़ें-Exclusive: यूपी के इस शहर में कुत्ते के इंजेक्शन और नसबन्दी पर बड़ा खेल, RTI से हुआ ये खुलासा

इन लोगों पर लगा जुर्माना
आरटीआई एक्टिविस्ट और समाज सेवियों की पहल पर 20 से 25 हजार रूपये का जुर्माना लग चुका है। इनमें राजीव कुमार के सवाल पर बिजली विभाग के एक्सईएन पीके सिंह पर 25 हजार, सुरेश चन्द्र के सवाल पर एक्सईएन बिजली एमएन श्रीवास्तव पर 25 हजार, योगेन्द्र कुमार के सवाल पर सीएमओ रहे अजय अग्रवाल पर पांच हजार, सचिन कश्यप के सवाल पर अजय गोयल पर 25 हजार, एनसी शर्मा के सवाल पर एएसपी अरविंद पाण्डेय पर 10 हजार का जुर्माना लग चुका है।

पत्रिका टीवी देखने के लिए क्लिक करें

आय़ोग ने जताई नाराजगी
खुर्जा में एसडीएम रहते हुए इन्दु प्रकाश ने अनिल कुमार गुप्ता के सवाल का जवाब नहीं दिया। आयोग ने एसडीएम लोनी से पच्चीस हजार के अर्थदण्ड वसूली से जुड़ी फाइल डीएम गाजियाबाद को भेजी है। एडीएम विशाल सिंह के खिलाफ कार्रवाई का पत्र शासन को लिखा गया है। इनके अलावा खुर्जा में तहसीलदार रहे आनन्द श्रीनेत पर कार्रवाई के लिए लिखा गया है। राज्य सूचना आयोग के आयुक्त ने उक्त अफसरों के प्रति भ्रामक सूचना देने एवं पब्लिक के साथ ही आयोग को भी गुमराह करने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की है।


बड़ी खबरें

View All

गाज़ियाबाद

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग