10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Video- उत्‍तर प्रदेश पुलिस का दरोगा बोला- 16 लाख रुपये दोगे, तो साहब खुद दूसरी पार्टी को जेल भेज देंगे

गाजियाबाद के एक दरोगा का वीडियो हुआ वायरल, अब तक 70 हजार रुपये दे चुका है पीड़ि‍त

2 min read
Google source verification
ghaziabad

गाजियाबाद। जिले में एक दरोगा का वीडियो वायरल हो रहा है, जो दूसरे शख्‍स से रिश्‍वत की बात कर रहा है। यह वीडियो जनपद में चर्चा का विषय बना हुआ है। वीडियो में दरोगा किसी साहब को भी रुपये देने की बात करता है। वहीं, इस मामले में विजयनगर थानाध्‍यक्ष नरेश कुमार सिंह का कहना है क‍ि इस तरह का मामला सामने आया है, जिसकी जांच की जा रही है। जो भी तथ्‍य सामने आएंगे, उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

हादसे में हुई थी भाजपा विधायक लोकेंद्र की मौत, आज ये मंत्री देंगे अंतिम विदाई

रिटायर्ड कमिश्‍नर व उसके परिवार पर दर्ज करा रखा था मुकदमा

नोएडा निवासी पृथ्वी सिंह ने कोर्ट द्वारा रिटायर्ड कमिश्नर की पत्नी, भतीजे व भतीजे की पत्नी और 9 अन्‍य लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। इसकी जांच विजय नगर थाने के जल निगम चौकी प्रभारी अनिल कुमार को दी गई। पृथ्‍वी सिंह का आरोप है कि इसके बाद चौकी इंचार्ज अनिल कुमार ने उन्‍हें कई बार बुलाया और घूस देने का दबाव बनाया। पृथ्‍वी सिंह के अनुसार, दरोगा ने कहा कि अगर वह एडवांस में दो लाख रुपए दे देगा तो वह उसके पक्ष में रिपोर्ट देगा। दरोगा ने कहा कि उसका मुकदमा बहुत मजबूत है। डीएम गाजियाबाद के पूरे पैनल की रिपोर्ट उसके पक्ष में है और अगर वह 16 लाख देगा तो साहब खुद दूसरी पार्टी को जेल भेज देंगे।

दीवार पर लिखा था दिस हाउस इज हॉन्‍टेड और पंखे से लटकी थी महिला, पास में पड़ा था डॉगी का शव

अब तक 70 हजार रुपये दे चुका है पीड़ि‍त

पीड़ि‍त ने आरोप लगाया कि इसके बाद उन्‍होंने उसी दिन 20 हजार रुपए दरोगा को दे दिए लेकिन कुछ ही दिन बाद अनिल कुमार ने उनको फिर बुलाया और अधिक पैसों की डिमांड की। इस पर उन्‍होंने 50 हजार रुपए दरोगा को दिए। कुछ दिन बाद दरोगा और पैसे मांगने लगा और बोला कि अगर हफ्तेभर के अंदर पैसे नहीं मिले तो वह उसका मुुकदमा खत्‍म कर देगा। फिर उसे कहीं न्‍याय नहीं मिलेगा।

फूलन देवी के हत्‍यारोपी राणा ने नहीं लिए दहेज के लिए 31 लाख रुपये, पूर्व बसपा विधायक की बेटी से की शादी

क्‍या है मामला

दरअसल, गाजियाबाद के ग्राम अकबरपुर बेहरामपुर में रिटायर्ड डिप्टी कमिश्नर के परिवार व अन्य लोगों द्वारा पृथ्वी सिंह की चार हजार गज जमीन पर अवैध कब्जा करने का आरोप है। डीएम गाजियाबाद के पैनल की रिपोर्ट के आधार पर गाजियाबाद कोर्ट ने रिटायर्ड डिप्टी कमिश्नर के परिवार व अन्य लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए। इसकी जांच विजय नगर थाने को दी गई थी। आरोप है कि दरोगा अब भी पृथ्वी सिंह को धमकी दे रहा है कि अगर उसने उच्च अधिकारियों से इसकी शिकायत की तो वह बहुत गलत कर देगा।

योगी सरकार में पुलिस के हौसले बुलंद, पहली बार 32 थानों की फोर्स के साथ इस कुख्‍यात के घर पहुंची पुलिस


बड़ी खबरें

View All

गाज़ियाबाद

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग