28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

251 रुपए में दुनिया के सबसे सस्ते स्मार्ट फोन का सपना दिखाने वाला शातिर ठग गिरफ्तार

गाजियाबाद की इंदिरापुरम पुलिस ने ऑनलाइन ड्राई फ्रूट बेचने के नाम पर लोगों से धोखाधड़ी करने वाले दीपक गोयल को किया गिरफ्तार।

2 min read
Google source verification
ghaziabad.jpg

,,

गाजियाबाद. थाना इंदिरापुरम पुलिस ने एक ऐसे शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है, जो दिल्ली एनसीआर के अलावा अन्य राज्यों में रहने वाले लोगों को ऑनलाइन ड्राई फ्रूट बेचने के नाम पर ठगी करने का कार्य करता था। बता दें कि यह वहीं शातिर ठग है, जिसने लोगों को दुनिया का सबसे सस्ता मात्र 251 रुपए वाला एंड्रॉयड स्मार्ट फोन देने की घोषणा की थी और ऑनलाइन ही लोगों का अरबों रुपया हड़पकर फरार हो गया था। इस आरोपी के खिलाफ विभिन्न थानों में ऐसे ही करीब चार दर्जन अपराधिक मामले दर्ज हैं। इतना ही नहीं इस शातिर अभियुक्त ने अपने एक रिश्तेदार को भी हनीट्रैप में फंसाकर 41 लाख रुपए की वसूली कर उसे सलाखों के पीछे भी भिजवा दिया। हालांकि पूरा मामला न्यायालय में विचाराधीन है। आरोप है कि यह अपने उसी रिश्तेदार से हनीट्रैप के मामले में एक करोड़ 10 लाख रुपए की और मांग भी कर रहा था।

यह भी भी पढ़ें- धार्मिक कट्टरता के खिलाफ अभियान चलाएगा मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ऑफ इंडिया, तालिबानी सोच वाले होंगे बेनकाब

एसपी द्वितीय ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि गाजियाबाद पुलिस ने धोखाधड़ी कर लोगों से रकम ऐंठने वाले करने वाले लोगों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया हुआ है। इसी कड़ी में इंदिरापुरम पुलिस ने भी दीपक गोयल नाम के एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है, जो कि लोगों के साथ ऑनलाइन ड्राई फ्रूट बेचने के नाम पर ठगी किया करता था। इसके अलावा इसी अभियुक्त ने इससे पहले एक ऐसा गैंग तैयार किया हुआ था, जिसके जरिए महज 251 में लोगों को स्मार्टफोन मुहैया कराए जाने की घोषणा की गई थी। इस योजना के तहत अभियुक्त ने लोगों से अरबों रुपए हड़प लिए थे।

उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान पता चला है कि दीपक गोयल ने अपने ही एक रिश्तेदार विकास मित्तल को पहले हनीट्रैप में फंसाया और उससे 41 लाख रुपए हड़पकर सलाखों के पीछे भिजवा दिया। विकास मित्तल का मामला अभी भी न्यायालय में विचाराधीन है। उन्होंने बताया कि दीपक गोयल के खिलाफ करीब चार दर्जन मामले विभिन्न थानों में दर्ज हैं। इसके अलावा एक मुकदमा थाना इंदिरापुरम में लिखा गया था। पुलिस को इसकी तभी से तलाश थी। बहरहाल पुलिस ने इसे गिरफ्तार कर लिया है।

यह भी भी पढ़ें- लखनऊ में बनेगी दुनिया की सबसे खतरनाक सुपरसोनिक मिसाइल ब्रह्मोस, प्राइमरी अध्यापकों को 5 साल बाद पदोन्नति का तोहफा

Story Loader