9 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

नेशनल हाई-वे नम्बर 24 पर 80 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से चल रही गाड़ी में युवकों के स्टंट का वीडियो देखकर कांप जाएंगे आप

खतरनाक स्टंट की वजह से पहले कई लोगों की जा चुकी है जान

less than 1 minute read
Google source verification
stunt video

नेशनल हाई-वे नम्बर 24 पर 80 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से चल रही गाड़ी का देखें खतरनाक स्टंट

गाजियाबाद. नेशनल हाई-वे 24 पर चलती गाड़ी में स्टंट का वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में लोग 80 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पर चल रही गाड़ी की दो अलग-अलग खिड़की से बाहर की तरफ निकल कर एक दूसरे से हाथ मिलाते दिख रहे हैं। स्टंट का यह वीडियो नेशनल हाईवे 24 पर गाजियाबाद के बम्हेटा इलाके का बताया जा रहा है । यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में साफ तौर पर दिख रहा है किस तरह से खिड़की में से बाहर निकलकर दोनों युवक स्टंट कर रहे हैं और पास में ट्रक भी जा रहा है। यानी एक छोटी से गलती होने पर कोई बड़ा हादसा हो सकता है।

आपको बताते चलें कि जिस तरह दोनों युवक तेज स्पीड में चलने वाली गाड़ी में स्टंट दिखाते दिख रहे हैं। इस तरह की स्टंटबाजी से इससे पहले भी कई लोगों की जान जा चुकी है। इतना ही नहीं ऐसे लोग खुद तो अपनी जान को जोखिम में डालते ही हैं, लेकिन दूसरों की जान से भी खेलने से नहीं चूकते हैं। आप खुद इस वीडियो को देख सकते हैं कि किस तरह से खुलेआम भरी भीड़ में तेज स्पीड पर गाड़ी चल रही है और यह बारी-बारी से स्टंट बाजी कर रहे हैं। आश्चर्य की बात यह भी है कि हाई-वे पर जगह-जगह पुलिस पिकेट भी खड़ी रहती है, लेकिन इन लोगों को पुलिस की भी कोई परवाह नहीं है। उधर कहीं ना कहीं पुलिस पिकेट पर खड़े जवानों की ड्यूटी पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। बहराल जब यह वीडियो वायरल हुआ और इसकी जानकारी पुलिस के आला अधिकारियों से ली गई तो उन्होंने भी जांच की बात कहकर पल्ला झाड़ लिया।