29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सीएम योगी का पुतला फूंकने के वाले वांटेड सपा नेता ने फिर दी पुलिस को चुनौती

Highlights - यूपी सरकार के खिलाफ शहर में जगह-जगह लगाए पोस्टर - पोस्टर चस्पा करने की जिम्मेदारी लेते हुए योगी सरकार पर लगाए गंभीर आरोप - पुलिस अधिकारी बोले- जल्द ही वांटेड सपा नेता को किया जाएगा गिरफ्तार

2 min read
Google source verification
ghaziabad.jpg

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
गाजियाबाद. कविनगर थाना क्षेत्र की गोविंदपुरम कॉलोनी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पुतला फूंकने वाले सपा नेता जीतू शर्मा ने एक बार फिर रविवार देर शाम चार साल यूपी बेहाल वाले पोस्टर लगाकर पुलिस को चुनौती दी है। ये पोस्टर कलक्ट्रेट गेट, आरडीसी, मीडिया सेंटर और सपा कार्यालय पर लगाए गए हैं। जीतू शर्मा ने यूपी सरकार के 4 साल पूरे होने पर सरकार पर तमाम तरह के सवाल खड़े किए हैं और खुद पोस्टर चस्पा करने की जिम्मेदारी लेते हुए कहा है कि उत्तर प्रदेश में योगी राज नहीं, बल्कि जंगलराज के चार वर्ष पूरे हुए हैं। अपराधी और अपराध पर नकेल कसने में नाकाम सरकार नाकाम हुई और विपक्ष के नेताओं पर फर्जी मुकदमे लगा रही है। पुलिस के आला अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही वांटेड सपा नेता को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें- यूपी नहीं आना चाह रहे बाहुबली अतीक अहमद को कोर्ट से लगा बड़ा झटका, अदालत ने मंजूर की योगी सरकार की ये अर्जी

यहां बता दें कि जीतू शर्मा वही सपा नेता हैं, जो इससे पहले भी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल चुके हैं और हमेशा से सुर्खियों में बने रहते हैं। वह हमेशा ही कोई नया मोर्चा खोलते रहतेे हैं। भले ही उन्हें इसकी एवज में कितनी भी बड़ी परेशानी क्यों न भुगतनी पड़े। हाल ही में जीतू शर्मा ने सोशल मीडिया पर ऐलान करने के बाद मुख्यमंत्री का पुतला गोविंदपुरम में फूंका था। उन्होंने एक रात पहले ऐलान किया था कि वह पुतला फूंकेंगे और जगह का खुलासा नहीं किया था।

इसलिए पुलिस ने घोषित किया वांटेड

जीतू शर्मा ने पुतला फूंका और फिर पुलिस ने उनके तथा अन्य लोगों के खिलाफ कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। इस दौरान पुलिस ने कुछ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। जबकि जीतू शर्मा पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं। हालांकि पुलिस ने जीतू शर्मा के घर दबिश दी और जीतू शर्मा जब नहीं मिले तो पुलिस ने उन्हें वांटेड घोषित किया। पुलिस की लाख कोशिश के बावजूद भी जीतू शर्मा पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं और अब जीतू शर्मा ने रविवार को एक बार फिर से पुलिस को चुनौती दे दी।

जनरल वीके सिंह मामले में भेजा गया था जेल

बता दें कि इससे पहले सपा नेता जीतू शर्मा ने ही सांसद जनरल वीके सिंह के घर के बाहर भी पोस्टर लगा दिए थे। उन पर मुकदमा दर्ज हुआ था और इस मामले में उन्हें जेल भेजा गया था। उसके बावजूद भी जीतू शर्मा जनरल आवास के बाहर पकोड़े तल चुके हैं और बिजली की महंगी दरों को लेकर शहर विधायक व राज्यमंत्री अतुल गर्ग के घर के बाहर धरना दे चुके हैं। एक बार एसडीएम से बहस के चलते वह गिरफ्तार हो चुके हैं। अब एक बार फिर से जीतू शर्मा ने पुलिस प्रशासन को चुनौती देकर सपा कार्यालय तक पोस्टर चस्पा कर दिए हैं। उधर पुलिस ने वांटेड सपा नेता की धरपकड़ के लिए छापेमारी तेज कर दी है। पुलिस के आला अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही वांटेड सपा नेता को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें- हजारों हिस्ट्रीशीटरों के बीच जब सिंघम बनकर पहुंचे एसपी यमुना प्रसाद, सभी ने जुर्म से कर लिया तौबा

Story Loader