
Weather Alert: उत्तर प्रदेश में पिछले शुक्रवार से लगातार बारिश हो रही है। इसके चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक भारी जलभराव की समस्या बन गई है। नदी-नाले उफान पर हैं। कई जगह पर पेड़ गिरने से यातायात और बिजली आपूर्ति बाधित हो गई है। वहीं, मौसम विभाग की चेतावनी के बाद लखनऊ के डीएम ने आज स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया है। लोगों को घरों में ही रहने की सलाह दी है।
लखनऊ में गरज-चमक के साथ देर रात से बारिश होने के कारण जगह-जगह जलभराव की स्थिति बनी हुई है। आज भी मौसम विभाग ने भारी बारिश और बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया है। इसके चलते लखनऊ में डीएम ने 11 सितंबर सोमवार के दिन सभी स्कूल और कॉलेज बंद करने के आदेश जारी किए हैं। वहीं, गोंडा में भी बारिश की वजह से सभी स्कूलों में छुट्टी की घोषणा की गई है।
बाराबंकी में रेलवे ट्रैक पर भरा पानी
बाराबंकी रेलवे स्टेशन पर भारी बारिश की वजह से रेलवे ट्रैक पर पानी भर गया है। लोगों के घरों में पानी घुसने के बाद प्रशासन ने रेस्क्यू कर उन्हें सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया है। वहीं, मुरादाबाद में भी रेलवे ट्रैक पानी में डूब गया है।
कन्नौज में 2 की मौत
कन्नौज के ललकियापुर में भारी बारिश के कारण एक कच्चा मकान भरभराकर गिर गया है। मलबे में दबने दो लोगों की मौत हो गई है। मृतकों के नाम कल्लू (13) और अवनीश (17) हैं।
मुख्यमंत्री योगी ने दिए ये निर्देश
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने बारिश से प्रभावित जिलों में तत्काल राहत और बचाव कार्य शुरू करने का निर्देश दिया है। साथ ही पीड़ितों के बीच राहत राशि तत्काल वितरित किए जाने के निर्देश दिए हैं। सीएम योगी ने फसलों के नुकसान का आकलन कर अधिकारियों को जानकारी देने का आदेश दिया है, ताकि प्रभावित किसानों को नियमानुसार मुआवजा राशि दी जा सके।
Published on:
11 Sept 2023 04:01 pm
बड़ी खबरें
View Allगाज़ियाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
