20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP में खतरनाक हुई बारिश, घरों में रहने की सलाह, बारांबकी और मुरादाबाद में रेल ट्रैक डूबा, दो की मौत

Weather Alert: यूपी में बारिश खतरनाक हो गई है। शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक जगह-जगह भारी जलभराव की समस्या बन गई है। मुरादाबाद और बाराबंकी में रेलवे ट्रैक पानी में डूब गया है। वहीं, कन्नौज में एक मकान के मलबे में दबने से 2 लोगों की मौत हो गई। मौसम विभाग की चेतावनी के बाद लखनऊ के स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दिया गया है।

2 min read
Google source verification
weather alert mansoon update heavy rainfall advice to stay at home

Weather Alert: उत्तर प्रदेश में पिछले शुक्रवार से लगातार बारिश हो रही है। इसके चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक भारी जलभराव की समस्या बन गई है। नदी-नाले उफान पर हैं। कई जगह पर पेड़ गिरने से यातायात और बिजली आपूर्ति बाधित हो गई है। वहीं, मौसम विभाग की चेतावनी के बाद लखनऊ के डीएम ने आज स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया है। लोगों को घरों में ही रहने की सलाह दी है।

लखनऊ में गरज-चमक के साथ देर रात से बारिश होने के कारण जगह-जगह जलभराव की स्थिति बनी हुई है। आज भी मौसम विभाग ने भारी बारिश और बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया है। इसके चलते लखनऊ में डीएम ने 11 सितंबर सोमवार के दिन सभी स्कूल और कॉलेज बंद करने के आदेश जारी किए हैं। वहीं, गोंडा में भी बारिश की वजह से सभी स्कूलों में छुट्टी की घोषणा की गई है।

यह भी पढ़ें: Raja Bhaiya के भाई के खिलाफ इतने सबूत कि..., भानवी सिंह के इस Tweet ने बढ़ाई सरगर्मी

बाराबंकी में रेलवे ट्रैक पर भरा पानी
बाराबंकी रेलवे स्टेशन पर भारी बारिश की वजह से रेलवे ट्रैक पर पानी भर गया है। लोगों के घरों में पानी घुसने के बाद प्रशासन ने रेस्क्यू कर उन्हें सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया है। वहीं, मुरादाबाद में भी रेलवे ट्रैक पानी में डूब गया है।

कन्नौज में 2 की मौत
कन्नौज के ललकियापुर में भारी बारिश के कारण एक कच्चा मकान भरभराकर गिर गया है। मलबे में दबने दो लोगों की मौत हो गई है। मृतकों के नाम कल्लू (13) और अवनीश (17) हैं।

यह भी पढ़ें: Mafia Atiq Ahmed के दोनों नाबालिग बेटों की कस्टडी बहन को मिलेगी? सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज

मुख्यमंत्री योगी ने दिए ये निर्देश
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने बारिश से प्रभावित जिलों में तत्काल राहत और बचाव कार्य शुरू करने का निर्देश दिया है। साथ ही पीड़ितों के बीच राहत राशि तत्काल वितरित किए जाने के निर्देश दिए हैं। सीएम योगी ने फसलों के नुकसान का आकलन कर अधिकारियों को जानकारी देने का आदेश दिया है, ताकि प्रभावित किसानों को नियमानुसार मुआवजा राशि दी जा सके।