
Weather Forecast: यूपी में मानसून की वजह से लगातार मौसम बदल रहा है। कहीं उमस है तो, कहीं बादल बरस रहे हैं। पिछले 24 घंटे में कुशीनगर, बरेली और अंबेडकरनगर सहित कई जिलों में तेज बारिश से मौसम सुहाना हो गया है। इसी बीच आईएमडी ने सोमवार को भी मौसम में बदलावाव की संभावना जताई है।
लखनऊ में सोमवार सुबह की शुरुआत शुष्क मौसम से हुई। मौसम विभाग के अनुसार, लखनऊ में सोमवार को एक या दो स्थानों पर बारिश और गरज चमक के साथ रिमझिम बारिश पड़ने की संभावना है।
इन जिलों में IMD का अलर्ट
चंदौली, प्रयागराज, सोनभद्र, मीरजापुर और वाराणसी में बारिश के साथ ही बिजली गिरने की संभावना है। इसको लेकर IMD ने अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर,संत रविदास नगर और मुजफ्फरनगर में भी बादल गरजने के आसार हैं।
4 सिस्टम एक्टिवेट
IMD के अनुसार, अगले 48 घंटों तक उत्तर प्रदेश में आंधी-तूफान(Thunderstorm), वज्रपात(Lightning ) और तेज हवा के साथ बारिश होगी। ऐसे में सभी जिलों को चेतावनी जारी की गई है। वहीं, मौसम के चार सिस्टम एक्टिव होने की वजह से मौसम में परिवर्तन हुआ है।
Updated on:
18 Sept 2023 10:10 am
Published on:
18 Sept 2023 10:00 am
बड़ी खबरें
View Allगाज़ियाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
