20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Weather Alert: मौसम विभाग का अलर्ट, कोहरा के बाद फिर होगी तेज बारिश, 3 दिन और गिरेगा पारा

Highlights . पहाड़ी क्षेत्रों में हो रही बर्फबारी से बढ़ी ठंड. मैदानी क्षेत्रों में हाड कंपकंपाने वाली ठंड रही ठंड. बारिश के साथ तापमान में आएगी भारी गिरावट  

less than 1 minute read
Google source verification
kohra.jpg

गाजियाबाद। हिमाचल, जम्मू-कश्मीर और उत्तराखंड में हो रही बर्फबारी की वजह से मैदानी क्षेत्रों में हाड कंपकंपाने वाली ठंड पड़ रही है। दिल्ली समेत वेस्ट यूपी के कई जिलों में गुरुवार और शुक्रवार को बारिश होने से तापमान में भारी गिरावट आई हैं।

यह भी पढ़ेंः बारिश ने तोड़ दिया 40 साल पुराना रिकार्ड, लंबे समय तक ठंड बने रहने का भी बना कीर्तिमान

पिछले दो दिन हुई बारिश के बाद शनिवार को कोहरा ने लोगों को जमकर परेशान किया। एक तरफ जहां सड़कों पर वाहन रेंगते हुए चले। वहीं, ठिठुरन ने भी लोगों के हाड कपकपाए। भारतीय मौसम विभाग (INDIA METEOROLOGICAL DEPARTMENT) के अनुसार, बारिश के बाद गाजियाबाद का न्यूनतम तापमान कम होकर 12 डिग्री सेल्सियस हो गया है। आने वाले दिनों में न्यूनतम तापमान 5 से 6 डिग्री तक नीचे जा सकता है।

मौसम विभाग के अनुसार अभी और ठंड बढ़ेगी। मौसम वैज्ञानिक डाॅ. एसपी सिकेरा का कहना है कि पिश्चमी विक्षोभ आगे की तरफ बढ़ गया है। इससे 21 जनवरी को तेज बारिश होनेे का अनुमान है। वहीं, 23 जनवरी तक कोहरा लोगों को परेशान करेगा। कोहरा और पारा गिरने से किसानों को नुकसान हो सकता है। कृषि वैज्ञानिक डॉ. पुनीत शर्मा ने बताया कि कोहरा पड़ने से फसल पर विपरित प्रभाव पड़ता है। इसके अलावा वेस्ट यूपी के मेरठ, सहारनपुर, मुरादाबाद, बागपत, हापुड़, मुजफ्फरनगर आदि में कोहरा लोगों की ठिठुरन बढाऐगा।

यह भी पढ़ेंः मार्केट में प्याज(Onion) के दाम हुए धड़ाम, आलू (Patato) के दाम में फिर बढ़ोतरी


बड़ी खबरें

View All

गाज़ियाबाद

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग