24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP Weather: 60 से अधिक जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश के आसार, IMD ने जारी किया अलर्ट

UP Weather: उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे से मौसम सुहाना बना हुआ है। इसको लेकर IMD ने अलर्ट जारी किया है। 60 से ज्याद जिलों में आंधी-तूफान और बिजली चमकने की चेतावनी जारी की गई है।

less than 1 minute read
Google source verification
weather update imd lightening alert with heavy rain meteorological department issued warning

UP Weather: उत्तर प्रदेश में बारिश के साथ पुरवा हवा चलने और विक्षोभ सक्रिय होने से तापमान में गिरवाट देखने को मिला है। राजधानी लखनऊ में पिछले 24 घंटे में पुरवा हवा चलने से लोगों को उमसभरी गर्मी से राहत मिली है। इस बीच मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। इसके अनुसार, अभी करीब एक सप्ताह तक प्रदेश के कई हिस्सों में मानसून एक्टिव रहेगा।

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, अगले तीन-चार दिनों में पश्चिमी भारत से मानसून के लौटने की संभावना है। वहीं उत्तर प्रदेश में अभी एक सप्ताह तक इसका असर रहेगा। इसकी वजह से लोगों को गर्मी से राहत मिलती रहेगी.

इस दिन बारिश होने की संभावना
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक प्रदेश में रविवार को कुछ स्थानों पर बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। इसके अलावा आकाशीय बिजली गिरने के भी आसार हैं। इसके बाद 25, 26, 27, 28 और 29 सितंबर को पश्चिमी यूपी में एक दो स्थानों पर और पूरी उत्तर प्रदेश में कुछ स्थानों पर बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ने के आसार हैं। इस दौरान पूर्वाचल में एक या दो स्थानों पर मेघ गर्जन के साथ आकाशीय चमक होने की संभावना है।