13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Weather Update: मानसून ने फिर बदली करवट, 68 जिलों में झमाझम बारिश के साथ बदल जाएगा मौसम

Weather Update: मानसून ने एक बार फिर करवट बदली है। इसके अनुसार यूपी के 68 जिलों में कहीं हल्की तो कहीं भारी बारिश की संभावना है। हालांकि कई जिलों में बारिश न होने से गर्मी का प्रभाव भी बढ़ रहा है। ऐसे में मौसम विभाग का ये अलर्ट राहत देने वाला है।

2 min read
Google source verification
Weather Update: मानसून ने फिर बदली करवट, 68 जिलों में झमाझम बारिश के साथ बदल जाएगा मौसम

Weather Update: मानसून ने फिर बदली करवट, 68 जिलों में झमाझम बारिश के साथ बदल जाएगा मौसम

Weather Update: उत्तर प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में कहीं हल्की तो कहीं तेज बारिश हो रही है। जबकि पूर्वी और पश्चिमी यूपी के कई जिले ऐसे भी हैं। जहां बारिश नहीं होने से गर्मी फिर से पैर पसारने लगी है। इससे हालात बिगड़ रहे हैं। ऐसे में मौसम विभाग का बारिश को लेकर जारी किया लेटेस्ट अपडेट थोड़ी राहत देने वाला है। दरअसल, दिल्ली से सटा यूपी का एनसीआर क्षेत्र मानसून की बारिश के लिए तरस रहा है।

ऐसे में यहां भीषण उमस और गर्मी से लोग बिलबिला रहे हैं। स्कूलों में बच्चे बीमार पड़ जा रहे हैं। इस बीच मौसम विभाग (IMD) ने प्रदेशभर में बारिश को लेकर लेटेस्ट अपडेट जारी किया है। इस मौसम अपडेट के अनुसार यूपी में सिर्फ सात जिले ऐसे हैं। जहां मौसम विभाग ने बारिश न होने की संभावना जताई है। बाकी 68 जिलों में कहीं हल्की तो कहीं भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

इन जिलों में 19 और 20 जुलाई को बारिश की संभावना

मौसम विभाग के अनुसार 19 और 20 जुलाई को यूपी के सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरगर, बागपत, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, बिजनौर, मेरठ, हापुड़, बुलंदशहर, मुरादाबाद, ज्योतिबा फुले नगर, संभल, रामपुर, बदायूं, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, लखीमपुरखीरी, बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर, गोंडा, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज, कुशीनगर, बांदा, चित्रकूट में झमाझम बारिश की संभावना है। इन जिलों में कुछ जगहों पर बारिश की संभावनाएं जताई गई हैं। इसके अलावा यूपी के कुछ जिले ऐसे भी हैं। जहां अगले 24 घंटे तक बारिश की कोई संभावना नजर नहीं आ रही। इनमें प्रतापगढ़, जौनपुर, वाराणसी, गाजीपुर, चंदौली, मिर्जापुर, सोनभद्र के नाम शामिल हैं।

यह भी पढ़ें : रेलवे ट्रैक में खामी के चलते हुआ हादसा, एक दिन पहले हुआ था मरम्मत का काम

इन जिलों में छिटपुट बारिश की संभावना

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार यूपी के मथुरा, अलीगढ़, हाथरस, आगरा, कांशीरामनगर, एटा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, फर्रुखाबाद, कन्नौज, हरदोई, औरैया,जालौन, झांसी, ललितपुर, महोबा, हमीरपुर, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, सीतापुर, बाराबंकी, रायबरेली, फतेहपुर, कौशांबी, प्रयागराज, अमेठी, अयोध्या, बस्ती, सुल्तानपुर, अंबेडकरनगर, संतकबीर नगर, गोरखपुर, आजमगढ़, मऊ, देवरिया और बलिया में एक या दो जगहों पर बारिश हो सकती है।


बड़ी खबरें

View All

गाज़ियाबाद

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग