20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Chandigarh-Dibrugarh Express Accident: रेलवे ट्रैक में खामी के चलते हुआ हादसा, एक दिन पहले हुआ था मरम्मत का काम

Chandigarh-Dibrugarh Express Accident: उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में गुरुवार की दोपहर 2:30 बजे के करीब चंडीगढ़- डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के इस वजह से दुर्घटना होने की आशंका जताई जा रही है।

2 min read
Google source verification
Gonda news hindi

दुर्घटना के बाद ट्रेन का पलटा डिब्बा

Chandigarh-Dibrugarh Express Accident: गोंडा जिले में गुरुवार को चंडीगढ़ डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस (Chandigarh Dibrugarh Express) दुर्घटना का शिकार हो गई। हादसा होते ही चीख पुकार मच गई। रेलवे ट्रैक में खामी होने की वजह से दुर्घटना की आशंका जताई जा रही है। एक दिन पहले ट्रैक का मरम्मत कार्य चलने के कारण ट्रेनों को 15 से 20 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चलाया गया था। इसके अगले दिन उसी स्थान पर ट्रेन हादसे का शिकार हो गई।

यूपी के गोंडा जिले में गुरुवार को चंडीगढ़ डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस हादसे का शिकार हो गई। विशेषज्ञों की माने तो ट्रेन के डिरेल होने की दो वजह होती है। एक तो रेलवे ट्रैक में कमी और दूसरी इंजन कोच के पहियों में गड़बड़ी की वजह से ट्रेन में बेपटरी होती है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक रेलवे के दस्तावेज के अनुसार गोंडा- मनकापुर ट्रैक ठीक करने के लिए 17 जुलाई 2024 को यानी एक दिन पहले मरम्मत का कार्य हुआ था। इसके लिए सतर्कता आदेश जारी किया गया था। आदेश के क्रम में ट्रेनों को वहां से धीमी रफ्तार से निकल गया था। रेलवे का इंजीनियरिंग विभाग ट्रैक बदलने या मरम्मत के काम को लेकर सतर्कता आदेश जारी करता है। लेकिन गुरुवार को कोई सतर्कता आदेश जारी नहीं किया गया था। चंडीगढ़ डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस अपने फुल स्पीड में चलते हुए हादसे का शिकार हो गई। ट्रैक पर अभी मरम्मत का कार्य चल रहा है। जिसकी वजह से कई ट्रेनों के रूट में परिवर्तन किया गया है।

राहत बचाव कार्य के दौरान ट्रेन के डिब्बे के नीचे मिला महिला का शव मृतकों की संख्या पहुंची चार

गोंडा- गोरखपुर रेलवे खंड पर रेलवे ट्रैक का कार्य करते समय पिकौरा गांव के पास महिला शव मिला है। रेलवे दुर्घटना में अब तक चार लोगों की हो चुकी है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।